किशोरी के पिता ने देवरी थाना में आवेदन देकर की शिकायत
Advertisement
नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप
किशोरी के पिता ने देवरी थाना में आवेदन देकर की शिकायत देवरी : देवरी थाना क्षेत्र से एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में किशोरी के पिता ने शुक्रवार को देवरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र से एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में किशोरी के पिता ने शुक्रवार को देवरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव के श्यामसुंदर राम पर आरोप लगा है. आवेदन में पिता ने कहा है कि श्यामसुंदर अपनी मां रेशमी देवी के सहयोग से मेरी नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया है.
थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छपेमारी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक उक्त युवक किशोरी को लेकर दिल्ली जा रहा था. दिल्ली जाने के लिए के क्रम में युवक कोडरमा स्थित रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन पर सवार हुआ था. इसी दौरान जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
इधर जीआरपी की ओर से किशोरी व युवक को हिरासत में लिए जाने जाने की सूचना पर देवरी पुलिस के अधिकारी कोडरमा रवाना हो गये. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी द्वारा नाबालिग व आरोपी को हिरासत में लिये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement