मामला विक्षिप्त महिला से सामूहिक दुष्कर्म का
बेंगाबाद : रात में अकेली घूम रही विक्षिप्त महिला को कब्जे में लेकर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपी घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है.
लोगों ने होटल संचालकों पर भी शिकंजा कसने की मांग की है. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. मामले को ले मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, मो. जैनुल अंसारी, सुभाष राणा, पंकज कुमार, विनोद सिंह आदि ने एक निर्धारित समय के बाद लाइन होटलों में शराब परोसने पर रोक लगाने की भी मांग प्रशासन से की है. इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
क्या है मामला : बता दें कि शनिवार की रात 11 बजे छोटकीखरगडीहा स्थित प्रभु दयाल होटल में तीन युवक खाना खाकर बाहर निकले और एक विक्षिप्त महिला को जबरन कार में बैठाकर बिझैया स्थित मुंगो नाला के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. रविवार की सुबह महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने अस्त-व्यस्त हालत में नदी के तट पर पड़ा देखा. स्थानीय मुखिया को सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस पीड़िता को थाना लायी और बाद में पीड़िता के भाई के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 418/19 दर्ज किया गया. इसमें नवडीहा ओपी के बिशनपुरा निवासी प्रदीप यादव को नामजद व दो अन्य को अज्ञात आरोपी बनाया गया है.
रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई : एसआइ : लोगों का कहना है कि तीनों युवकों द्वारा महिला को जबरन कार पर बैठाते समय होटल संचालक ने देखा था, लेकिन संचालक द्वारा न तो शोर मचाया गया और न ही कोई विरोध किया गया. होटल संचालक यदि पुलिस को सूचना दे देता तो शायद घटना टल सकती थी. इधर, एसआइ एसपी सिंह ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.