पीरटांड़ : मधुबन थाना इलाके में नक्सलियों की योजना पर जवानों ने पानी फेर दिया. सोमवार को धावाटांड़-भारती चलकरी सड़क के किनारे पुलिस ने 10 किलो का केन बम बरामद किया है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता इन दिनों पारसनाथ से सटे इलाके में देखा गया है. दस्ता सर्च अभियान में निकले पुलिस व सुरक्षाबल को निशाना बना सकता है.
इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत पुलिस टीम कई सड़कों व जंगली इलाके को खंगालते हुए भारती चलकरी- धावाटांड़ सड़क पर पहुंची तो इसी मार्ग में सड़क के ठीक किनारे 10 किलो का केन बम मिला. बरामद बम को पुलिस की टीम ने बाद में नष्ट कर दिया. एएसपी दीपक कुमार ने बम मिलने की पुष्टि की है.