देवरी : देवघर से घर लौटने के क्रम में रहस्यमय ढंग से लापता धनुकडीह निवासी 19 वर्षीय संदीप कुमार (पिता पवन राय) की हत्या कर दी गयी है. उसका शव 10 दिन बाद मंगलवार को मधुपुर (देवघर) थाना क्षेत्र के सलैया स्थित बूढ़ी बगीचा नदी के लोराजोर बालू घाट से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सलैया गांव का एक चरवाहा नदी के समीप मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान बालू में कटा हुआ सिर देखा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
Advertisement
देवरी के गायब युवक की मधुपुर में हत्या बालू घाट में दबी मिली सिर कटी लाश
देवरी : देवघर से घर लौटने के क्रम में रहस्यमय ढंग से लापता धनुकडीह निवासी 19 वर्षीय संदीप कुमार (पिता पवन राय) की हत्या कर दी गयी है. उसका शव 10 दिन बाद मंगलवार को मधुपुर (देवघर) थाना क्षेत्र के सलैया स्थित बूढ़ी बगीचा नदी के लोराजोर बालू घाट से बरामद किया गया है. बताया […]
हल्ला सुनने के बाद आसपास में ही युवक की खोज में जुटे रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गये. रिश्तेदारों ने युवक के कपड़े से उसका शव बालू में गड़े होने की आशंका जतायी. बाद में युवक का क्षत-विक्षत शव बालू से निकाला गया. शव को कई टुकड़े में तब्दील कर बोरे में बंद कर लोराजोर बालू घाट में डंप किये गये बालू में गाड़ दिया गया था. शव को बोरा से बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त संदीप कुमार के रूप की गयी.
मृतक के चचेरे भाई शंकर राय ने भी मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. इधर, घटना की सूचना पर सारठ के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, मधुपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव को उठाने से रोक दिया गया. समझाये-बुझाये जाने के बाद दिन तीन बजे शव को उठाया जा सका.
31 मई से लापता था संदीप, ऑनर किलिंग की आशंका : बता दें कि बीते 31 मई को देवरी थाना क्षेत्र के धनुकडीह गांव निवासी पवन राय के 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार राय देवघर स्थित अपने नवनिर्मित मकान में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने देवघर गया था. सामग्री की व्यवस्था कर संदीप को उसी दिन दोपहर में घर लौटना था, लेकिन शाम तक नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
इसी क्रम में उसके दोस्त प्रभाकर पांडेय (ग्राम सोनबदिया) से संपर्क करने के बाद प्रभाकर ने युवक के परिजनों को बताया कि 31 मई को संदीप के कहने पर ही उसने संदीप को उसकी प्रेमिका के घर सलैया (मधुपुर) पहुंचाया था. इसके बाद पता चला कि संदीप को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया था. ऐसे में ऑनर किलिंग की भी आशंका व्यक्त की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement