29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेंडर फटने से दंपती झुलसा, पति गंभीर

हजारीबाग रोड/सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारणी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 1.00 बजे भोजन बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इससे भोजन पका रही महिला मीना देवी तथा उसका पति राजेश प्रसाद कुशवाहा झुलस गया. घटना में घर का छप्पर उड़ गया और आग का गोला लगभग 20 फीट ऊपर तक […]

हजारीबाग रोड/सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारणी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 1.00 बजे भोजन बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इससे भोजन पका रही महिला मीना देवी तथा उसका पति राजेश प्रसाद कुशवाहा झुलस गया. घटना में घर का छप्पर उड़ गया और आग का गोला लगभग 20 फीट ऊपर तक दिखायी दिया.

सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार कि लगभग 400 मीटर का एरिया थर्रा उठा. घर में लगे दरवाजा-खिड़की भी टूट कर बिखर गये और घर में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग जुटे तब तक घर में आग की लपटें फैल चुकी थीं. आनन-फानन में लोगों ने आग पर काबू पाया. झुलसे दंपती को स्थानीय क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद लिए भर्ती कराया गया. राजेश कुशवाहा को बीजीएच बोकारो भेज दिया गया है.

15 मिनट पहले ही सेट किया गया था चूल्हा : पीड़ित राजेश प्रसाद कुशवाहा के भाई दीपक कुमार ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर उसके नाम से आवंटित है. रसोई गैस खत्म हो जाने के कारण घटना से लगभग 15 मिनट पूर्व ही उसने गैस एजेंसी से सिलेंडर लाकर चूल्हे में सेट किया था. खाना पक रहा था इसी बीच सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और यह घटना घटी. बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया कि इस घटना में जबकि रसोई घर की एस्बेस्टस छत, दीवार व दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

पुलिस ने लिया जायजा : सूचना मिलते ही सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास ने सहायक अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर सरदार को सदल बल घटना स्थल पर भेजकर मामले की जानकारी ली. सरिया पूर्वी के जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार से उचित मुआवजा की मांग की जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें