जमकर चले लाठी-डंडा और भुजाली, आधा घंटा तक होती रही पत्थरबाजी
Advertisement
खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की हत्या, पांच घायल
जमकर चले लाठी-डंडा और भुजाली, आधा घंटा तक होती रही पत्थरबाजी घटना के बाद से पुलिस रेस, एसडीपीओ-डीएसपी ने की मामले की जांच गिरिडीह : नगर थाना इलाके के कुरैशी मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. धारदार हथियार से हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, वहीं दोनों […]
घटना के बाद से पुलिस रेस, एसडीपीओ-डीएसपी ने की मामले की जांच
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के कुरैशी मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. धारदार हथियार से हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, वहीं दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. मृतक कुरैशी मुहल्ला निवासी 65 वर्षीय अब्दुल मजीद कुरैशी है. मृतक का पुत्र राहुल उर्फ किस्मत अली, जाफर कुरैशी उर्फ बब्बन व मृतक का भाई मिठू कुरैशी घायल है.
हमले में दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी व फेकू का पुत्र जाहिद कुरैशी भी घायल हुआ है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर अब्दुल मजीद व फेकू कुरैशी के पक्षों के बीच शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे झगड़ा शुरू हो गया. पहले पथराव हुआ उसके बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया.
दोनों पक्ष लाठी-डंडा, भुजाली आदि लेकर एक-दूसरे से भिड़ गये. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर पत्थरबाजी और मारपीट होती रही. घटना के बाद जब दोनों पक्षों के लोग अस्पताल पहुंचे. अब्दुल मजीद कुरैशी को नवजीवन अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. दूसरे पक्ष के फेकू कुरैशी को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement