21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ से अधिक लोग हैं पीड़ित

देवरी व बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप देवरी/बेंगाबाद : देवरी प्रखंड के गादीदिघी, कांटीदिघी, मंझलाडीह, गड़ियादिघी व मनकडीहा गांव में डायरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इन गांवों में एक सौ से भी अधिक लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि […]

देवरी व बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप

देवरी/बेंगाबाद : देवरी प्रखंड के गादीदिघी, कांटीदिघी, मंझलाडीह, गड़ियादिघी व मनकडीहा गांव में डायरिया ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इन गांवों में एक सौ से भी अधिक लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि पिछले सात दिनों में इन गांवों में डायरिया ने अपना पांव पसारा है.

इनमें गादीदिघी गांव के ध्रुव नारायण पांडेय, कुंती देवी, अंकित पांडेय, बंटी देवी, विक्की पांडेय, नंदनी कुमारी, मयंक पांडेय, गड़ियादिघी गांव के संजय राम, कंचन देवी, सुमित्र देवी, बिजली देवी, बोदल राय, आरती कुमारी, रिंकी कुमारी, आशा कुमारी, सचिन कुमार, आनंद कुमार, राकेश कुमार, विजय राय, मंझलाडीह गांव के दर्शन राणा, रंजीत राणा, नवलकिशोर राय, सोनी देवी, जुली कुमारी, प्रतिभा कुमारी, काजल कुमारी, अभिषेक कुमार, निशू कुमारी, मनीषा कुमारी, सुग्गी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुशांत कुमार राय, इंद्रदेव राय, महेंद्र राय, विनोद राय सहित कई अन्य शामिल हैं.

इनमें से कई का उपचार निजी चिकित्सा केंद्र में चल रहा है. सोमवार को विधायक चंद्रिका महथा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी जाकर चिकित्सा दल का गठन करवा कर कांटीदिघी गांव स्थित उमवि कांटीदिघी में चिकित्सा कैंप लगवाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेंद्र कुमार एवं सुनील कुमार चौधरी ने उपचार किया. कैंप में एमपीडब्ल्यू पंकज कुमार यादव, शंकर कुमार, एएनएम किरण कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी राजेश यादव, गंगाधर राणा आदि मौजूद थे. विधायक चंद्रिका महथा ने कहा कि पीड़ित लोगों के उपचार में जो भी जरूरत पड़ेगी, उपलब्ध करवायी जायेगी. इधर, बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों में भी मलेरिया का प्रकोप छाया हुआ है.

बताया जाता है कि प्रखंड के मंडरडीह, बहादुरपुर, हारोडीह, चक्रदाहा, बिशनपुर आदि गांवों में मलेरिया से दर्जनों लोग आक्रांत है. स्थानीय ग्रामीण सुंदर राम, द्वारिका रजक, शिवशंकर सिंह, बंटी कुमार, सिकंदर कुमार, मथुरा रवानी, जानकी कश्यप, प्रभु तुरी, सिद्धेश्वर पाठक आदि ने गांव के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा का दूषित पानी कुआं व तालाब में भर जाने से लोग आक्रांत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें