23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार की सीमा पर सतर्क रही पुलिस

गिरिडीह/देवरी : गिरिडीह से सटे बिहार के नवादा व जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान गिरिडीह पुलिस भी अपने इलाके में अलर्ट रही. दोनों जिले की सीमा पर पड़ने वाले गिरिडीह जिले के देवरी, भेलवाघाटी, बेंगाबाद, तिसरी, लोकाय नयनपुर व गावां थाना इलाके में दिनभर […]

गिरिडीह/देवरी : गिरिडीह से सटे बिहार के नवादा व जमुई लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान गिरिडीह पुलिस भी अपने इलाके में अलर्ट रही. दोनों जिले की सीमा पर पड़ने वाले गिरिडीह जिले के देवरी, भेलवाघाटी, बेंगाबाद, तिसरी, लोकाय नयनपुर व गावां थाना इलाके में दिनभर सर्च अभियान चलता रहा.

एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी भी जवानों के साथ डटे रहे. अभियान के तहत पुलिस नक्सलियों की गतिविधि की भी जानकारी लेती रही. बिहार की तरफ से आने व बिहार जानेवाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही थी. चुनाव को देखते हुए सीमा पर दिन भर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इसके तहत मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गुप्ता व एएसआइ विनय कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गयी. इस क्रम में वाहनों की डिक्की, कागजात के साथ ड्राइविंग लाइसेंस आदि की भी जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें