मृतका का मायके है बगोदर का जरमुन्ने गांव
पति, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मामला दर्ज, ससुराल वाले फरार
2013 में संतोष के साथ हुई थी पुष्पा की शादी
नावाडीह : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह पंचायत के बोदरो गांव निवासी संतोष रजक की पत्नी पुष्पा देवी (23 वर्ष) की हत्या दहेज के लिए कर देने का आरोप मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर लगाया है. मृतका का मायके गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुन्ने है. उसके भाई राजू रजक ने नावाडीह थाना आवेदन देकर मृतका के पति संतोष रजक, ससुर विशन रजक, सास कारी देवी व ननद बेबी देवी का आरोपी बनाया है.
घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर से गायब थे. घटना की सूचना पाकर नावाडीह थाना के एएसआइ भीम सिंह राम व गणेश पासवान दलबल के साथ गांव पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. पुलिस को दिये बयान में राजू ने कहा कि पुष्पा की शादी वर्ष 2013 में संतोष रजक के साथ हुई थी.
शादी के कुछ वर्ष बाद ससुराल वालों ने दहेज लाने के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हाल में 50 हजार रुपया लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. शनिवार की सुबह पुष्पा की ननद ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की तबीयत बहुत खराब है. 11 बजे बोदरो गांव पहुंचा तो बहन मृत मिली. उसके गले में नाखून के खरोच और काला निशान दिख रहा था. इससे साफ है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है.