गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद के पास बुधवार की शाम को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने गिरिडीह-देवघर पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. बाद में थाना प्रभारी राजीव कुमार द्वारा समझाये जाने के बाद जाम हटा. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरबारी टोला मकपिटो निवासी मो अख्तर अपनी बाइक पर चाची को लेकर बनहथी गांव गये थे. यहां से वापस अपने घर लौटने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया.
इस घटना में बाइक सवार अख्तर की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मुखिया संजय कुमार के नेतृत्व में मार्ग को जाम कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे. श्री कुमार ने कहा कि धक्का मारने वाले वाहन को खोजा जा रहा है. श्री कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया, इसके बाद जाम हटा लिया गया. यहां के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, दुर्घटना में मरे युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अज्ञात वाहन की भी खोज करे और लापरवाह चालक पर मुकदमा दायर करे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.