भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 3.70 करोड़ की लागत से बनना है पुल
बगोदर : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन करोड़ 70 लाख की लागत से जमुनिया नदी पर बनने वाले जिस पुल का शिलान्यास गुरुवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने किया था उसका पट्ट किसी ने तोड़ दिया. इस घटना से भाजपा नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार को इस मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और थाना पहुंच कर दोषियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
गुरुवार को शिलान्यास के बाद शुक्रवार की सुबह पता चला कि किसी ने शिलान्यास पट्ट को तोड़ दिया है. इसकी जानकारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में नाउवाडीह के महिला-पुरुषों के साथ भाजपा नेता दुर्गेश कुमार, राजू सिंह, कुलदीप साव, अशोक सोनी, गोल्डेन जयसवाल, सोनू सिंह, सुधीर सिंह, सुखदेव राणा शामिल थे. कहाकि भाजपा के शासनकाल में गांव-गांव तक विकास कार्य हो रहा है. इससे विरोधियों की नींद उड़ गयी है. बौखलाहट में शिलान्यास पट्ट को तोड़ा गया है.
पुल बनने से होगी दूरी कम : भाजपाइयों ने कहा कि जमुनिया नदी पर पुल बनने से बगोदर प्रखंड व विष्णुगढ़ प्रखंड की दूरी कम हो जायेगी. लगभग पांच किमी दूरी कम होने से दोनों जिले को लोगों को फायदा होगा. बताया गया कि गुरुवार को पुल का शिलान्यास होने से लोगों में काफी खुशी भी देखी जा रही थी. वहीं पट तोड़े जाने से लोग नाराज हैं.
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई: बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पट्ट तोड़ने की जानकारी मिली है. इस मामले में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
विकास विरोधियों की करतूत: विधायक : विधायक नागेंंद्र महतो ने कहा कि पुल बनने से हर दृष्टिकोण से लोगों को सुविधा होगी. दूरी कम होने से नाउवाडीह गांव से बगोदर के स्कूल आने वाल छात्राओं को बरसात के दिनों में आने जाने में काफी सुविधा भी होगी. कहा कि यह करतूत विकास विरोधियों की है. प्रशासन कार्रवाई करे.