Advertisement
बेंगाबाद : ट्रक ने मजदूरों को कुचला, तीन मरे
साइकिल पर कोयला ले जा रहे पांच दर्जन मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने चपेट में लिया गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास घटी घटना बेंगाबाद/गांडेय : गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास रविवार की सुबह 4.30 बजे तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने साइकिल पर कोयला ले जा रहे पांच दर्जन मजदूरों को चपेट […]
साइकिल पर कोयला ले जा रहे पांच दर्जन मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने चपेट में लिया
गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास घटी घटना
बेंगाबाद/गांडेय : गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास रविवार की सुबह 4.30 बजे तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने साइकिल पर कोयला ले जा रहे पांच दर्जन मजदूरों को चपेट में ले लिया. इसमें देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित सुग्गापहाड़ी निवासी साजिद अंसारी (35)और दुर्गापुर के सोहराब शेख (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि, सुग्गापहाड़ी निवासी रजाउल शेख (30)की इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना में घायल तीन अन्य मजदूर मंझलीटांड़ (मधुपुर) निवासी अब्दुल मतीन और राजू सोरेन को इलाज के लिए गिरिडीह के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर सुबह पांच बजे स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और अन्य कोयला ले जा रहे मजदूरों के साथ गिरिडीह – गांडेय मुख्य मार्ग महेशमुंडा के पास सड़क को जाम कर दिया. सुबह के पांच बजे लगा जाम प्रशासन के आश्वासन पर 10.30 बजे हटा.
कोयला लेने जा रहे थे मजदूर : बताया जाता है कि सभी मजदूर सीसीएल क्षेत्र के कोयला को साइकिल पर ले जाकर बेचते थे. प्रत्येक दिन अल सुबह ये मजदूर मधुपुर-गिरिडीह सवारी ट्रेन पर सवार होकर महेशमुंडा उतरते थे और महेशमुंडा के समीप मधवाडीह में अवैध रूप से डंप कोयला को साइकिल पर लोड करते थे. रोज की तरह रविवार को भी मधुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कोयला मजदूर ट्रेन में साइकिल को बांध कर महेशमुंडा स्टेशन पर सुबह के चार बजे उतरे.
ट्रेन से साइकिल को उतार कर स्टेशन परिसर के बाहर एक चाय की दुकान में मजदूरों ने चाय पी और साइकिल पर सवार होकर कोयला लेने मधवाडीह की ओर रवाना हुए. महेशमुंडा चौक से महज दो सौ मीटर की दूरी पर खराब पड़े एक ट्रैक्टर के पास विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक ट्रक एक साथ साइकिल से गुजर रहे कोयला मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गया. घटना घटते ही वहां चीख-पुकार मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement