गिरिडीह : जिला भू-अर्जन कार्यालय में अमीन के पद पर कार्यरत (अनुबंध) राकेश सिंह शिकायतकर्ता देवेंद्रनाथ अग्रवाल से पांच हजार रुपया लेने के बाद रकम को एक ठेला वाले को रखने के लिए दे रहा था. ठेलावाले को यह कह रहा था कि रकम किसी दूसरे को देनी है. ऐसे में टीम ने ठेलावाले को हिरासत में ले लिया. ठेलावाले से पूछताछ करने के बाद उसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छोड़ दिया.
Advertisement
ठेलावाले को रखने दे रहा था रिश्वत की राशि
गिरिडीह : जिला भू-अर्जन कार्यालय में अमीन के पद पर कार्यरत (अनुबंध) राकेश सिंह शिकायतकर्ता देवेंद्रनाथ अग्रवाल से पांच हजार रुपया लेने के बाद रकम को एक ठेला वाले को रखने के लिए दे रहा था. ठेलावाले को यह कह रहा था कि रकम किसी दूसरे को देनी है. ऐसे में टीम ने ठेलावाले को […]
दो दिनों से शहर में जांच कर रहे थे अधिकारी : बताया जाता है कि रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद से ही एसीबी की टीम मामले की जांच शुरू कर दी थी. दो दिनों से टीम के पदाधिकारी शहर में आकर जांच कर रहे थे. गुरुवार को भी इस मामले का सत्यापन किया गया, इसके बाद शुक्रवार को दंडाधिकारी दीप माला व पिंटु कुमार, डीएसपी समीर तिर्की, इंस्पेक्टर केएन सिंह, विनोद पासवान व जुल्फीकार अली के साथ ब्यूरो की टीम गिरिडीह पहुंची और अमीन को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया.
दो वर्ष से परेशान था देवेंद्र : इधर, सूचक देवेंद्रनाथ अग्रवाल ने बताया कि जीटी रोड के सिक्स लाइन चौड़ीकरण कार्य के लिए उनके चार हिस्सेदारों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस अधिग्रहण के एवज में बतौर मुआवजा उन्हें व उनके चारों हिस्सेदारों को लगभग एक करोड़ रुपया मिलना था. मुआवजा की प्रक्रिया अंतिम चरण पर थी और अवार्ड बनाया जा रहा था. हालांकि, इससे पूर्व उनसे कई बहाना बनाकर रिश्वत ली जा चुकी थी. इस बार 48 हजार रुपये की मांग की गयी थी. रकम प्रत्येक हिस्सेदार को 12-12 हजार कर देना था. इसी का एडवांस पांच हजार की मांग शुक्रवार को की गयी थी.
राकेश के पिता भी सेवानिवृत्त अमीन : अमीन राकेश के पिता मुख्तार सिंह भी सेवानिवृत्त अमीन हैं, ऐसे में पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें भी खोज रही थी, लेकिन वे मिले नहीं. राकेश के घर में जांच करने के बाद अधिकारी पुन: समाहरणालय स्थित जिला-भू-अर्जन कार्यालय पहुंचे. यहां पर जिस मामले में रिश्वत की मांग की गयी थी उससे संबंधित संचिका की जांच की. इसके बाद राकेश को लेकर ब्यूरो के अधिकारी धनबाद रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement