Advertisement
गिरिडीह : महेशमुंडा स्टेशन से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा
गिरिडीह : फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खाते में डाका डालने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों में जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत सियाटांड़ निवासी अजय मंडल व चरकू मंडल है. यह जानकारी मंगलवार की शाम को साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने […]
गिरिडीह : फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खाते में डाका डालने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों में जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना अंतर्गत सियाटांड़ निवासी अजय मंडल व चरकू मंडल है. यह जानकारी मंगलवार की शाम को साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी.
बताया कि सूचना मिली थी कि जामताड़ा जिले के साइबर अपराधी इन दिनों महेशमुंडा इलाके में आकर लोगों को फोन करते हैं और बैंक खाते तथा एटीएम का डिटेल लेकर भुक्तभोगियों के खाते से रकम निकाल लेते हैं.
इस सूचना पर मंगलवार की सुबह महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी की गयी और दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों के पास मिले तीन स्मार्ट मोबाइल में दूसरे के खाते से रकम निकालने की जानकारी मिली है. वहीं दोनों ने अब तक 12 लाख से अधिक की ठगी करने की बात को स्वीकार किया है. बताया कि इनके मोबाइल में कई वॉलेट मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement