हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. धुधनिया निवासी अलाउद्दीन अंसारी अपनी बाइक से जमुआ जा रहा था. धुरैता मोड़ के समीप सडक किनारे बाइक खड़ी कर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक व ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ भेजा. जहां से चिकित्सकों ने अलाउद्दीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. हीरोडीह थाना प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच 05 एएम 0996 को जब्त कर चालक हीरोडीह थाना क्षेत्र के माडीटांड़ निवासी पवन कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है.