गिरिडीह : 16 फरवरी को गिरिडीह डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जायेगा. यह जानकारी पासपोर्ट सेवा केंद्र के प्रभारी निर्मल करकेट्टा ने गुरुवार को दी. बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने देश के सभी संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत गिरिडीह डाक घर में निर्धारित तिथि कोअपराह्न एक बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन स्थानीय सांसद रवींद्र कुमार पांडेय करेंगे.
मौके पर कोडरमा के सांसद डाॅ रवींद्र राय भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के लिए उम्र प्रमाण पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड रहना जरूरी है. कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है. इसके बाद उस व्यक्ति का पुलिस सत्यापन किया जायेगा और पुलिस सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही पासपोर्ट बनाया जायेगा. इसके लिए 1500 रुपये शुल्क भी लगेगा.