बेंगाबाद : लंबे समय से विवाहित पुत्री की विदाई नहीं लेने से नाराज मायके वालों ने गुरुवार को दामाद के पिता व भाई को बंधक बना लिया. आठ घंटे बाद बेंगाबाद पुलिस ने दोनों को मुक्त कराकर थाना लाया.
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रातडीह का है. रातडीह निवासी राजू महतो ने कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तीन साल पूर्व जमुआ थाना क्षेत्र के हरला पेटहंडी निवासी शिबू यादव के पुत्र मुकेश यादव के साथ की थी.
शादी के छह माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. इसके बाद उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर मायके भेज दिया. लंबे समय से उसकी पुत्री मायके में रह रही थी. पुत्री के ससुराल वाले रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहे थे.