थानेदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, पीएमसीएच रेफर
पति का एक अन्य महिला के साथ चल रहा प्रेम-प्रसंग
बगोदर : दोंदलो गांव निवासी छोटी रविदास की पत्नी कौशल्या देवी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर बगोदर थाना के गेट पर अपने शरीर में केरोसिन डाल कर आग लगा ली. घटना रविवार सुबह पांच बजे की है.
थाना परिसर के गेट के पास अलाव तापते चौकीदारों की नजर पड़ी तो उन्होंने गेट के समीप स्थित सब्जी व फल दुकान से बोरा लाकर महिला के शरीर पर लगी आग को बुझाना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास व थाना से अन्य कर्मी बाहर आये और महिला को तत्काल बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
बगोदर में इलाज के दौरान थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने महिला से पूछताछ की ताे बताया कि उसके पति का एक अन्य महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसे लेकर पति पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है. कई बार पंचायत भी हुई थी, इसके बाद भी उसके पति का महिला के साथ प्रेम संबंध जारी है. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि शनिवार की रात को भी पति के मोबाइल पर उस महिला का फोन आया. इस पर विरोध जताया गया तो पति उससे झगड़ा करने लगे.
इस झगड़े को घर के अन्य सदस्यों ने शांत करवाया. महिला का कहना था उसके पास अपनी जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं जिप सदस्य सरिता महतो ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी पंचायत हुई है. कई दफा महिला के पति को समझाने का प्रयास किया गया.