Advertisement
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 19 बाइक बरामद
डुमरी : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के खिलाफ निमियाघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. सरगना की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने गिरिडीह व बोकारो जिले से चोरी की गयी 19 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी बोकारो जिले के बीटीपीएस थाना […]
डुमरी : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के खिलाफ निमियाघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. सरगना की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने गिरिडीह व बोकारो जिले से चोरी की गयी 19 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी बोकारो जिले के बीटीपीएस थाना क्षेत्र निवासी अशरफुल अली है.
इसकी जानकारी बुधवार को डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने निमियाघाट थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना को देखते हुए एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान मंगलवार को निमियाघाट थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बाइक चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को बाइक के साथ पकड़ा. पकड़े युवक ने अपना नाम अशरफुल अली बताया. बोकारो के बीटीपीएस थाना इलाके के रहनेवाले अशरफुल से पूछताछ की गयी और उसके पास मिली बाइक की जांच की गयी तो बाइक चोरी की निकली.
गिरोह में आठ सदस्य थे शामिल : एसडीपीओ नीरज ने बताया कि जब इस मामले में अशरफुल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों का नाम भी उगल दिया. बताया कि वह अपने आठ सहयोगियों के साथ बाइक चोरी करता है. जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की.
टीम में पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र राम, डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह व निमियाघाट थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार को शामिल करते हुए डुमरी, निमियाघाट, पेंक, नारायणपुर व बेरमो थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में 19 बाइक बरामद की गयी. अशरफुल ने बगोदर, बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है. उसके पास से एक मास्टर चाभी और लोहे की कील भी बरामद की गयी है.
बरामद बाइकों में अंकित नहीं है निबंधन नंबर
बरामद बाइक में आठ हीरो होंडा स्प्लेंडर, सात पैशन प्रो, एक सुपर स्प्लेंडर व तीन हीरो होंडा बाइक शामिल है. इन बाइकों पर निबंधन नंबर नहीं लिखा हुआ है. बताया कि इस गिरोह के सभी सदस्यों की जानकारी मिल चुकी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement