25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उप चुनाव : डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, विधि-व्यवस्था को ले निर्देश, कहा – संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथ चिह्नित करें

गिरिडीह : पंचायत उप चुनाव की तैयारी को ले डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय में कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को रूट का निर्धारण करने व वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी को पंचायत […]

गिरिडीह : पंचायत उप चुनाव की तैयारी को ले डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय में कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को रूट का निर्धारण करने व वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
विधि व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी को पंचायत उप चुनाव के दौरान फोर्स की उपलब्धता, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ को चिह्नित करने तथा आर्म्स का सत्यापन करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान कर्मी, मतगणना कर्मी व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देने के लिए तिथि का निर्धारण करें और इसका शिड्यूल जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें.
डीसी ने कहा कि पंचायत उप चुनाव में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में किया जायेगा. कंप्यूटर कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्मिक कोषांग से मतदान कर्मियों का डाटा लेकर इसका इंट्री करें और चुनाव में कर्मियों की नियुक्ति हेतु सूची तैयार करें.
सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र में सभी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग का गठन करें, ताकि मतदान कर्मियों को सभी सुविधा बूथ पर ही दी जा सके. बैठक में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, सदर एसडीओ राजेश प्रजापति, डीटीओ विजय वर्मा, डीपीओ डीके गौतम, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, एनडीसी अशोक कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडूलना, डीइओ पुष्पा कुजूर, डीएसई कमला सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा व ज्योति वंदना कुजूर, विभागीय कर्मी वसीम अकरम भी मौजूद थे.
पेट्रोल पंप संचालकों के साथ निदेशक ने की बैठक : डीआरडीए के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को पंचायती राज पदाधिकारी के चैंबर में पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक की. पंचायत उप चुनाव को ले वाहनों में डीजल देने पर चर्चा की गयी और बताया कि पंचायत उप चुनाव पांच हजार लीटर डीजल की जरूरत है. लिहाजा पेट्रोल पंप संचालक डीजल की आपूर्ति करेंगे. बैठक में सुरेंद्र सरावगी, मनोज जालान, प्रमोद अग्रवाल, डीटीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक बिपिन कुमार भी मौजूद थे.
विभिन्न पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने किया नामांकन : पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में कुल 25 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. इसमें बिरनी प्रखंड अंतर्गत शाखाबारा पंचायत से मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
जबकि खोरीमहुआ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से पंचायत समिति के चार व सदर अनुमंडल से पंचायत समिति के एक प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी प्रकार वार्ड सदस्य के रूप में बेंगाबाद प्रखंड से तीन, पीरटांड़ प्रखंड से एक, डुमरी प्रखंड से एक, बगोदर प्रखंड से एक, सरिया प्रखंड से दो, जमुआ प्रखंड से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
बगोदर: वार्ड सदस्य पद के लिए एक नामांकन
बगोदर. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दौरान पांचवें दिन गुरुवार को वार्ड सदस्य पद के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने का शुक्रवार को अंतिम दिन है.बगोदर प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए आठ पदों पर चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हुई थी जो 30 नवंबर तक चलेगी.
इस दौरान गुरुवार को जरूमुने पश्चिमी के वार्ड सदस्य पद के लिए हरे कृष्ण रविदास ने अपना नामांकन दाखिल किया. निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडियो ने नामांकन पत्र लिया. बताया कि 1 दिसंबर को दाखिल नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 3 दिसंबर को नाम वापसी तथा 4 दिसम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. इ 19 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. 22 दिसंबर को मतगणना की जायेगी.
वार्ड सदस्य पद के लिये तीन पर्चा दाखिल
बेंगाबाद/जमुआ. बेंगाबाद में गुरुवार तक आठ पर में से मात्र तीन उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया. पंचायती राज पदाधिकारी मो तैयब अंसारी ने बताया कि गुरुवार तक हुए नामांकन में झलकडीहा पंचायत के वार्ड नबंर 02 से सुनील हांसदा एवं वार्ड संख्या सात के लिए रिंकी हेंब्रम, कर्णपुरा वार्ड संख्या 13 से हजरा खातून ने पर्चा दाखिल किया है. कहा कि गोलगो पंचायत से एक व्यक्ति ने नाजीर रसीद कटवायी है, लेकिन अबतक पर्चा दाखिल नहीं किया है.
जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को वार्ड सदस्य पद के लिये 4 उम्मीदवारों ने बीडीओ कार्यालय में नामांकन नत्र दाखिल कराया. इसमें मुख्य रूप से शबनम खातून, चंदवा देवी, कैलाश पंडित व सरिता देवी शामिल हैं. मौके पर सह निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर पासवान, कृषि पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा समेत कई मौजूद थे.
गांडेय : छह अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
गांडेय. त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को ले गुरुवार को गांडेय में वार्ड सदस्य पद के लिये छह लोगों ने नामांकन कराया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव के निर्देशन में बदगुंदा पंचायत के वार्ड एक के लिये सनोकी देवी, बुधुडीह के वार्ड 8 के लिये मुनिया देवी, बांकीकला के वार्ड 7 के लिये मेरुन खातून, कर्रीबांक के वार्ड 10 के लिये चांदमुनि मरांडी, मेदिनीसारे के वार्ड 2 के लिये सोनी देवी देवी एवं झरघट्टा के वार्ड 10 के लिये गुडिया कुमारी टुडू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर बीसीओ दिनेश मिस्त्री, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा समेत संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें