17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान की मर्यादा को बनाये रखने का लिया संकल्प

गिरिडीह : : संविधान दिवस के अवसर पर सोमवार को अधिवक्ता भवन में अधिवक्ताओं ने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर को याद किया. मुख्य रूप से अधिवक्ता मो साजिद महमूद, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, पंचानन कुमार मुनि ने भारतीय संविधान पर विस्तृत जानकारी दी. अधिवक्ता मो साजिद ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को दो साल […]

गिरिडीह : : संविधान दिवस के अवसर पर सोमवार को अधिवक्ता भवन में अधिवक्ताओं ने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर को याद किया. मुख्य रूप से अधिवक्ता मो साजिद महमूद, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, पंचानन कुमार मुनि ने भारतीय संविधान पर विस्तृत जानकारी दी. अधिवक्ता मो साजिद ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 को दो साल ग्यारह महीने अठारह दिन के अथक प्रयास से भारत का संविधान तैयार हुआ था.
संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अांबेडकर द्वारा बनाया संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. डाॅ भीमराव अांबेडकर के योगदान को याद करने तथा उनके सम्मान के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है. संविधान दिवस की शुरुआत सबसे पहले भारत सरकार ने 2015 में की थी.
मौके पर समशुल होदा, अमित सिन्हा, इम्तियाज अंसारी, नितिन सहाय, रीतेश पांडेय, नियाज अहमद, रिजवानुल हक, सदाकत हुसैन, नरेश पाठक, जयन्त कुमार सिन्हा, एकलव्य कुमार उजाला, निवेश सिन्हा, मो शमीम, केएस मूर्ती, रमेश कुमार तिवारी, मुख्तार इमाम आदि थे.
इधर, डीसी डाॅ नेहा अरोङा ने संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलायी.
मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम समेत खुबलाल मांझी, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे. वहीं, सदर एसडीओ राजेश प्रजापति ने संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को एसडीओ कार्यालय में शपथ दिलायी. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा, ज्योति वंदना कुजूर, अशोक कुमार सिन्हा समेत कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह नयन, प्रधान लिपिक प्रभात किरण तिग्गा, अनूप कुमार, हरिशचंद्र रजक, रसीद आलम, बबन कुमार, लोबिन कुमार पांडेय, संदीप कुमार, रंजीत करकेट्टा, नुमय कुमार दास आदि मौजूद थे.
बेंगाबाद. प्रखंड सह अंचल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रामप्रसाद यादव, उपप्रमुख उपेंद्र कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद वर्मा, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ संजय कुमार सिंह सहित प्रखड व अंचल के अधिकांश कर्मी उपस्थित थे. अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अांबेडकर के जीवन पर अंचल अधिकारी ने प्रकाश डाला.
कहा कि बाबा साहब ने भारत जैसे विशाल देश का कानून बनाकर हमें सबसे बडे लोकतांत्रिक देश का नागरिक बनने का गौरव प्रदान किया. मौके पर भारत की प्रस्तावना की शपथ भी ली गयी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवपुजन राम, सुरेंद्र महतो, तैयब अंसारी, विधापति महतो, पदमाकर पांडेय, सुभाष राम, सतीश कुमार, चंदन गुप्ता, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार वर्मा, महेंद्र मंडल समेत कई मौजूद थे.
बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ संदीप मधेशिया की अगुआई में सोमवार को लोगों ने संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा. मौके पर बीपीआरओ बबलू कुमार, प्रखंड लेखापाल अमित कुमार सिन्हा, एजीएम रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, कपिल टुडू, सुखदेव दास, पवन कुमार, कपिल टुडू, राजेश गिरि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें