18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के आदेश पर दुबारा होगा आठ वर्षीय रोशन के शव का पोस्टमार्टम, कब्र से निकाला गया रोशन का शव

जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरडीह पंचायत के नारोबाद निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र रोशन कुमार सिंह (8) की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. शव दफनाने के 41 दिनों बाद शव को कब्र से निकालकर फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कोर्ट के आदेशानुसार डीसी नेहा अरोड़ा के निर्देश पर […]

जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरडीह पंचायत के नारोबाद निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र रोशन कुमार सिंह (8) की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. शव दफनाने के 41 दिनों बाद शव को कब्र से निकालकर फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कोर्ट के आदेशानुसार डीसी नेहा अरोड़ा के निर्देश पर गठित टीम ने बुधवार की सुबह कार्यपालक दंडाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जमुआ थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, कांड के अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर कुमार की मौजूदगी में कब्र को खोद कर शव के अवशेष (कंकाल) को निकाला गया.
अवशेष को एक बक्से में बंद कर सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में दंडाधिकारी श्री सिन्हा के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. बोर्ड में डाॅ शशिभूषण चौधरी, डाॅ राजीव कुमार, डाॅ बीएन झा शामिल थे. चिकित्सकों ने रोशन के शव के अवशेष को देखा और पुन: पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है : दंडाधिकारी
जिला कार्यपालक दंडाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि शव को निकालने के बाद पुन: पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
दो दिनों से लापता था रोशन
इस संबंध में रोशन के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि 22 सितंबर को खेल के दौरान उसके पुत्र की नोकझोंक राजू अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र से हुई थी. जब वह मैदान में गये तो देखा कि डुमरडीहा के मुख्तार शेख, शहादत आलम, मो मनुवर आलम, नारोबाद के राजू उर्फ शाहिद, फिरोज अंसारी, रियाज अंसारी, सिराज अंसारी, मो शहजाद, मो आजाद एवं मो खलील अंसारी रोशन के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
विरोध करने पर उन पर भी हमला का प्रयास किया गया. आरोपियाें ने 24 घंटे के अंदर उसके पुत्र की हत्या की धमकी दी थी. वीरेंद्र ने कहा था कि 23 सितंबर को रोशन घर से गायब हो गया. उसी दिन उन्होंने थाना में शिकायत की थी. पुलिस ने जब राजू अंसारी के पुत्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि रोशन को डैम में धकेल दिया गया है.
24 सितंबर को खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में डैम से पानी निकाला गया, लेकिन शव नहीं मिला. 25 सितंबर को रोशन का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में मिला. मामले में पुलिस ने मो. राजू व मो. शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ब्रह्मर्षि समाज ने किया था आंदोलन
घटना के एक माह बाद नामजदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्रह्मर्षि समाज ने जमुआ में धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुन: पोस्टमार्टम की मांग की गयी थी. तब डीएसपी मुख्यालय टू संतोष कुमार मिश्र ने भरोसा दिया था कि शव का पुन: पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें