21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 सूत्री मांगों को ले मुखिया संघ की कलमबंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

गिरिडीह : झारखंड स्थापना दिवस के दिन से 18 सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर गये मुखिया संघ ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के लोग आंबेडकर भवन से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. मुखिया संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर पहल की मांग […]

गिरिडीह : झारखंड स्थापना दिवस के दिन से 18 सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर गये मुखिया संघ ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के लोग आंबेडकर भवन से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. मुखिया संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर पहल की मांग की.
इसके पूर्व मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा की अध्यक्षता में अांबेडकर भवन में बैठक हुई. संचालन दिलीप उपाध्याय ने किया. बैठक की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री राणा के अलावा जिला उपाध्यक्ष उषा कुमारी समेत कई लोगों ने विचार रखे. इस दौरान 18 सूत्री मांगों पर पहल नहीं होने से कलमबंद हड़ताल को जारी रखने की मांग की गयी.
ये थे मौजूद : मौके पर भागीरथ मंडल, महेंद्र वर्मा, अरुण हाजरा, राजेंद्र नारायण देव, गोपी रविदास, राजकुमार यादव, मंजूर अंसारी, टुपलाल वर्मा, अनिल रजक, गोपाल यादव, महेश महतो, सुभाष वर्णवाल, हरगौरी साव, निर्मल प्रसाद वर्मा, रमेश कुशवाहा, कुमार नारायण सिंह, दीपक तिवारी, मनोज गुप्ता, उदय सिंह, विनोद यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, संजय साहू, जानकी बैठा, कैलाश मंडल, मुकेश यादव, सुनीता बास्के, अनुरूपा देवी आदि मौजूद थी.
क्या हैं मांगें
14वें वित्त आयोग के वर्ष 2018-19 की प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दर में बढ़ोतरी
योग्य लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन प्रति माह देने
राशनकार्ड में छूट गये लाभुकों का नाम जोड़ने, झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने
ग्राम सभा की आजादी कायम रखने
पंचायतीराज अधिनियम में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से जब्त की गयी मुखिया की वित्तीय शक्ति वापस करने, पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि एवं टीए तथा डीए भुगतान करने
त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का बीमा कराने
पंचायत के सभी कर्मियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक द्वारा पंचायत सचिवालय में सुनिश्चित करने
14वें वित्त आयोग के दिशा निर्देशानुसार जेइ, एइ व कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने
सभी पंचायत सचिवालयों में सफाई करने की व्यवस्था एवं रात्रि प्रहरी की नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें