23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को छोड़ भाभी ने देवर संग रचायी शादी

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी गांव में देवर-भाभी का विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे प्रेम की पराकाष्ठा कह रहे हैं तो कुछ लोग समाज में आ रही विकृति. खैर जो भी हो संतुरपी के ग्रामीणों ने काफी समझ-बूझ से काम लिया और आपसी सहमति से दोनों का विवाह […]

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी गांव में देवर-भाभी का विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे प्रेम की पराकाष्ठा कह रहे हैं तो कुछ लोग समाज में आ रही विकृति. खैर जो भी हो संतुरपी के ग्रामीणों ने काफी समझ-बूझ से काम लिया और आपसी सहमति से दोनों का विवाह संपन्न कराया.

बताया जाता है कि संतुरपी गांव के प्रभात शर्मा की पत्नी रंजू देवी का प्रेम प्रसंग बीते दो साल से अपने चचेरे देवर रवि राणा से चल रहा था़ रंजू देवी को एक बच्चा भी है़ कुछ दिन पूर्व देवर रवि राणा अपनी भाभी रंजू देवी को रांची ले गया था़ जिसकी सूचना रंजू देवी के पति व उनके नैहर बिरनी थाना के सिमराढाब के लोगों को मिली़ दोनों पक्षों के लोग रांची पहुंचे और दोनों संतुरपी ले आये.

रंजू देवी को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह अपने प्रेमी देवर रवि शर्मा के साथ विवाह रचाने की जिद पर अड़ी रही़ मामले में गैंडा व संतुरपी के पंचायत प्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों की सहमति पर रंजू देवी और रवि राणा का विवाह संतुरपी शिव मंदिर में गुरुवार को संपन्न कराया गया़ मौके पर सिमराढाब मुखिया रामू बैठा, देवनाथ राणा, नागेश्वर राणा, पंसस सुखदेव राणा, सावित्री देवी, रामचंद्र पासवान, भैरो यादव, यमुना शर्मा, पंसस सुधीर सिंह के अलावा गांव के ग्रामीण व गण्यमान्य लोग उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें