Advertisement
अभाविप के चार कार्यकर्ताओं के विरुद्ध हरिजन उत्पीड़न का केस
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार कार्यकर्ताओं पर हरिजन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी धनवार थाना क्षेत्र के पंचरूखी निवासी पप्पू कुमार सुमन नामक छात्र द्वारा दर्ज करायी गयी है. मामला गिरिडीह कॉलेज में 6 अक्तूबर को युवा विचार मंथन कार्यक्रम के […]
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार कार्यकर्ताओं पर हरिजन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी धनवार थाना क्षेत्र के पंचरूखी निवासी पप्पू कुमार सुमन नामक छात्र द्वारा दर्ज करायी गयी है. मामला गिरिडीह कॉलेज में 6 अक्तूबर को युवा विचार मंथन कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद से जुड़ा हुआ है.
प्राथमिकी के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिकी में पप्पू ने कहा है कि वह गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में बीएड सेशन 2017-19 का नियमित छात्र है और अस्थायी तौर पर पटेल नगर आम बगान के बगल में रहता है. 06 अक्तूबर को दोपहर लगभग एक बजे गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह परिसर में युवा विचार मंथन कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद डॉ़ रवींद्र कुमार राय एवं गिरिडीह विधायक उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो अनुज कुमार सिन्हा ने उन्हें युवा मंथन कार्यक्रम में अपनी बात रखने को कहा. वह अपनी बातें रख रहा था. तभी अतिथियों रवींद्र कुमार राय एवं निर्भय शाहाबादी की मौजूदगी में अचानक अभाविप के प्रदेश मंत्री रोशन सिंह, आरके महिला कॉलेज के निकट के अभिषेक राय, भूतनाथ मंदिर ड़ाडीडीह के कृष्णा त्रिवेदी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के रूपेश स्वर्णकार मंच पर चढ़ गये.
रोशन सिंह ने उससे माइक छीन लिया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. इसके साथ रूपेश स्वर्णकार अभिषेक राय तथा कृष्णा त्रिवेदी ने अचानक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और अपशब्द भी कहा. प्राथमिकी में पप्पू ने जेब से 1900 रुपये निकाल लेने, धक्का देते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा बेइज्जती व गाली-गलौज कर कार्यक्रम से बाहर कर देने का आरोप भी लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement