Advertisement
मछली पार्टी को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
देवरी : देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुकडीह के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में मछली पार्टी करने का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्टी में शामिल विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने बाद भी मछली पार्टी करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने […]
देवरी : देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुकडीह के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में मछली पार्टी करने का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्टी में शामिल विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने बाद भी मछली पार्टी करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भी स्कूल पहुंचकर हंगामा किया.
ग्रामीण शिबू राय, बीमाधर राय, श्यामदेव राय, दिनेश पांडेय, शंकर राय, सुबोध राय, विपिन राय, भुदेव राय, चंद्रशेखर राय, नरेश राय, हरिहर राय, कामदेव राय आदि ने आरोप लगाया कि सोमवार को विद्यालय में 11 बजे ही छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद विद्यालय में मछली पार्टी की गयी. मछली पकाने में विद्यालय का गैस चूल्हा, सिलिंडर व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच वितरण के लिए क्रय समिति को जानकारी दिये बिना ही घटिया किस्म के पोशाक की खरीदारी की गयी.
इस संदर्भ में विद्यालय के सचिव स्वाधीन शेखर ने ग्रामीणों द्वारा लगाये आरोप को गलत बताया है. कहा कि चावल के अभाव में एमडीएम बंद है. वहीं सोमवार को बच्चों को तय समय पर दो बजे छुट्टी दी गयी थी. यूनिफार्म की खरीदारी में ग्रामीणों की नाराजगी के बाद उसे लौटा दिया गया है. वहीं मछली पार्टी के संबंध पूछने पर कहा कि वह इसमें शामिल नहीं थे.
इधर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पारी राय का कहना है कि क्रय समिति के सदस्यों को पोशाक खरीदने जाने को कहा गया. लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. कहा कि स्कूल में छुट्टी के बाद मछली पकायी जा रही थी. इस संदर्भ में बीइइओ हरिदत्त ठाकुर ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement