जमुआ : गावां प्रखंड के तारापुर उमवि के सचिव कामदेव कुमार (55) का शव गुरुवार की सुबह जमुआ थाना क्षेत्र के धरासिंहटांड़ के एक कुआं की मुंडेर पर मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया, बाद में मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो वे थाना पहुंचे.
मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मेरखोगुंडी कला गांव का रहनेवाला था. शुक्रवार की अहले सुबह जमुआ-कोडरमा मुख्य पथ के किनारे अवस्थित धरासिंहटांड़ गांव स्थित एक कुआं की मुंडेर पर शव दिखा तो लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक के हाथ व पैर विभिन्न रंगों के कपड़ों से बनी रस्सी से बंधे थे और बगल में जहर की शीशी पड़ी थी. थाना प्रभारी ने शव का पंचनामा कर जब्त कर लिया. लगभग दो घंटे के बाद मृतक की पहचान हो सकी.