29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रतिनिधि व थानेदार में नोक-झोंक

गांडेय : गांडेय के अहिल्यापुर फीडर में अनियमित विद्युतापूर्ति से नाराज बुधुडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पावर हाउस में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग गांडेय को ज्यादा व अन्य फीडरों को कम बिजली दे रहा है. इधर, विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों के हंगामे से […]

गांडेय : गांडेय के अहिल्यापुर फीडर में अनियमित विद्युतापूर्ति से नाराज बुधुडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पावर हाउस में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग गांडेय को ज्यादा व अन्य फीडरों को कम बिजली दे रहा है. इधर, विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों के हंगामे से नाराज विद्युत कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मामला उग्र हो गया और गांडेय थाना प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. हालांकि घंटे भर ड्रामेबाजी के बाद मामला शांत हो गया.
क्या है मामला : प्रखंड के अहिल्यापुर फीडर में अनियमित विद्युतापूर्ति की शिकायत को ले विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा दर्जनाधिक ग्रामीणों के साथ सुबह 10 बजे पावर हाउस पहुंचे और विद्युतापूर्ति सुचारू करने की मांग को ले शोर शराबा शुरू कर दिया. ग्रामीणों के तेवर को देख यहां कार्यरत स्विच ऑपरेटर समीर मरांडी ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को बताया कि ग्रामीण पावर हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ पर आमादा है. पावर हाउस में हंगामे की सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी चंद्रिका पासवान, पु्अनि राजकुमार सिंह समेत कई पावर हाउस पहुंचे. इसके बाद अनियमित विद्युतापूर्ति व बगैर सूचना के पावर हाउस घेराव के सवाल पर विधायक प्रतिनिधि व थाना प्रभारी के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. मामला आगे बढ़ा तो पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य को थाना परिसर लाया.इसकी सूचना पर कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता थाना पहुंचे और किसी तरह मामले को सलटाया.
चोरी और सीनाजोरी कर रहा विभाग : विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा ने कहा कि अहिल्यापुर फीडर में अनियमित विद्युतापूर्ति की शिकायत को ले वे ग्रामीणों के साथ पावर हाउस पहुंचे थे, लेकिन यहां गैर सरकारी कर्मी ने अभद्र व्यवहार किया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और उल्टा ग्रामीणों को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगे. कहा कि चोरी और सीनाजोरी का सिस्टम चलने नहीं दिया जायेगा.
बगैर सूचना के पावर हाउस का घेराव कर रहे थे ग्रामीण : गांडेय थाना प्रभारी चंद्रिका पासवान ने कहा कि ग्रामीण विभाग या पुलिस प्रशासन को बगैर सूचना दिये पावर हाउस का घेराव कर रहे थे. इस दौरान पावर हाउस में तोड़-फोड़ की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को पावर हाउस से बाहर निकाला. कहा कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं. कहा कि विद्युत विभाग के कर्मी द्वारा आवेदन दिये जाने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें