21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना की चेन के लिए बहू को घर से निकाला

पति, सास, ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन, मामला दर्ज गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हरकट्टो (लेदा) गांव में एक विवाहिता को उसके पति और ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. ससुराल के लोग विवाहिता से 2 लाख कीमत के सोना की चेन की मांग कर रहे थे. मांग पूरी […]

पति, सास, ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ थाना में दिया आवेदन, मामला दर्ज

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के हरकट्टो (लेदा) गांव में एक विवाहिता को उसके पति और ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. ससुराल के लोग विवाहिता से 2 लाख कीमत के सोना की चेन की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस संदर्भ में विवाहिता पूनम देवी ने थाना में अपने पति दिनेश पांडेय, ससुर वासुदेव पांडेय, सास जानकी देवी, भैसुर जयकिशोर पांडेय, आनंद पांडेय व नित्यानंद पांडेय एवं गोतनी सुनीता देवी, पुष्पा देवी तथा रीना देवी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.

थाना को दिये आवेदन में पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 23 जून 2012 को दिनेश पांडेय के साथ हुई थी. शादी के तीन माह तक सब ठीक चलता रहा. तीन माह के बाद से ही उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जाने लगा. हद तो तब हो गयी जब घर के सभी सदस्य उसके साथ मारपीट करने लगे.

पूनम ने आवेदन में कहा है कि बाद में 2 लाख रुपये कीमत के सोना की चेन की मांग की जाने लगी. थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर गुरुवार को भादवि की धारा 498(ए), 34 तथा दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. श्री सिन्हा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें