Advertisement
सड़क पर पेड़ रखकर वाहनों से लूटपाट, बमबाजी
गिरिडीह : पचंबा-जमुआ पथ पर रानीखावा के समीप स्थित पुल के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जनाधिक वाहनों से दो लाख रुपये से अधिक रुपये लूट लिये . राहगीरों के साथ मारपीट कर एक वाहन पर बम फेंक दिया, जिससे वाहन सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रात […]
गिरिडीह : पचंबा-जमुआ पथ पर रानीखावा के समीप स्थित पुल के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जनाधिक वाहनों से दो लाख रुपये से अधिक रुपये लूट लिये . राहगीरों के साथ मारपीट कर एक वाहन पर बम फेंक दिया, जिससे वाहन सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
रात लगभग 10.30 बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने अकेसिया के पेड़ को काटकर पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा के समीप स्थित पुल के बीचों बीच रख दिया. इसके बाद जैसे ही वाहन रुकते अपराधी धावा बोलकर लूटपाट शुरू कर देते. रात 10.40 बजे गिरिडीह से जमुआ की ओर बोलेरो से जा रहे हीरोडीह निवासी अनिल कुमार साव ने रास्ते में पेड़ देख गाड़ी को साइड से निकालने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसके वाहन पर बमबाजी कर दी.इससे अनिल के चेहरे पर गंभीर चोट लगी, उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
उससे 60 हजार रुपया नगद लूट लिये. शादी समारोह से लौट रहे जमुआ के माले नेता असगर अली से भी 2200 रुपये लूट लिये. इस दौरान इलाके में निकली मुफस्सिल थाना की टीम को इसकी भनक लग गयी. टीम ने इसकी सूचना एसडीपीओ जीतबाहन उरांव को दी. सूचना पर अनि गणेश पासवान, सअनि जीतेंद्र कुमार, श्रवण सिंह के साथ एसडीपीओ भी पहुंचे.
पुलिस ने आठ राउंड हवाई फायरिंग की तो अपराधी भाग निकले. हालांकि, एसडीपीओ के पहुंचने के आधा घंटा बाद पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल अनिल को सदर अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बात-बात पर दे रहे थे गाली, कर रहे थे राहगीरों से मारपीट
गिरिडीह : लूटपाट करने वाले अपराधी एक दर्जन से अधिक की संख्या में थे. कोई हाफ पैंट व गंजी पहने हुए था तो कोई पैंट-टी शर्ट. अपराधी बात-बात पर गाली दे रहे थे तो कई के हाथों में रिवाल्वर, बम तो कई के हाथ में धारदार हथियार था. इस दौरान वाहनों को रोकने के बाद उसपर सवार लोगों के साथ मारपीट भी की जा रही थी. लोगों को चुप रहने को भी कहा जा रहा था.
इसी बीच पुलिस टीम पहुंची. पुलिस के वाहनों को भी अपराधियों ने यात्री वाहन समझ लिया और उसे घेरने लगे. इस दौरान जैसे ही वाहनों से पुलिस अधिकारी व जवान उतरे तो अपराधी भागने लगे. अपराधियों को खदेड़ने के दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घटना में घायल अनिल का कहना है कि अपराधी काफी क्रूरता से पेश आ रहे थे. जिनके पास पैसा नहीं मिल रहा था, उन्हें धमकी भी दे रहे थे कहा कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो लोगों को साथ अनहोनी भी हो सकती थी.
जल्द ही गिरफ्त में होंगे अपराधी : एसडीपीओ
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि सूचना मिलते मुफस्सिल पुलिस की टीम के साथ वह घटनास्थल पहुंचे. हवाई फायरिंग के बाद अपराधी भाग निकले. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़ लिये जायेंगे. संबंधित थानेदार को भी इलाके में गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है.
इस स्थान पर हो चुकी हैं लूट की कई घटनाएं
जिस स्थान पर लूटपाट की घटना गुरुवार की रात को घटी है,वहां पर पूर्व में कई बार लूटपाट की घटना हो चुकी है. तीन-चार वर्ष पूर्व पत्थलानवाडीह से रानीखावा के बीच का यह रास्ता काफी असुरक्षित माना जाता था. इस स्थान पर मौका मिलते ही अपराधी लूटपाट करते थे, लेकिन बाद में पुलिस ने इस इलाके में विशेष गश्त शुरू की गयी तो लूट की घटनाओं पर विराम लगा. लंबी खामोशी के बाद उसी स्थान पर लूट की घटना ने इस इलाके में पुलिस की गश्ती की चुस्ती पर सवाल उठा दिया है. हालांकि, इस मामले पर पचंबा पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement