25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरेंद्र के भजनों पर झूम उठा आशुतोष धाम

गांडेय : गणेश जी के पूजा करी….सत्यम शिवम सुंदरम…कमरु से अइली भवानी…सरीखे भोजपुरी भक्ति गीतों से शनिवार की रात हजारों श्रद्धालु झूमते रहे. मौका था बाबा आशुतोष धाम भलपहरी-ताराटांड़ में आयोजित सावन महोत्सव के 30 वें दिन महुआ चैनल के सुर संग्राम-थ्री के विजेता वीरेंद्र भारती नाइट का. इसमें विरेंद्र भारती ने अपने सुरों से […]

गांडेय : गणेश जी के पूजा करी….सत्यम शिवम सुंदरम…कमरु से अइली भवानी…सरीखे भोजपुरी भक्ति गीतों से शनिवार की रात हजारों श्रद्धालु झूमते रहे. मौका था बाबा आशुतोष धाम भलपहरी-ताराटांड़ में आयोजित सावन महोत्सव के 30 वें दिन महुआ चैनल के सुर संग्राम-थ्री के विजेता वीरेंद्र भारती नाइट का. इसमें विरेंद्र भारती ने अपने सुरों से रात भर समां बांधे रखा. उन्होंने शेरो-शायरी यथा …जो बार-बार गलती करे वो पाकिस्तान… हर बार पाकिस्तान की गलतियों को नादानी समझ कर माफ करे वो है हमारा हिन्दुस्तान… पेश कर जमकर तालियां बटोरी.
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम… से की. इसके बाद गणेश जी की पूजा करी…कमरु से आईली भवानी… आज के समाज में दहेज बनी रोडा… सहित बिरहा, पूर्वी विदेसिया, सोहर आदि गीतों से रात भर लोगों को झुमाया. मौके पर स्थानीय गायक युगल किशोर पंडित, उज्ज्वल पंडित समेत गजानन पंडित, मास्टर बबलू समेत अन्य कलाकारों ने अपनी कला का परिचय दिया. मौके पर सावन महोत्सव के संरक्षक प्रो प्रवीण चोधरी ने कहा कि अगले सत्र से यहां और भव्य आयोजन किया जायेगा.
मौके पर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, कुंडल्वादह पंचायत के मुखिया मीना देवी, ताराटांड़ मुखिया यशोदा देवी, पंसस पार्वती देवी, विनोद राम, राजकुमार तुरी, जीतन पंडित, पवन राम, अनिल राम, प्रकाश राम, लक्ष्मण पंडित, नंद किशोर पंडित, भोला मंडल, जागेश्वर पंडित, अनि निरंजन कुमार समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें