23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर ट्रैफिक व्यवस्था में रेंग रहा गिरिडीह शहर

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक ऑटो चालकों की मनमानी के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. आरके महिला कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी परेशान होती हैं. ऑटो चालकों की मनमानी पार्किंग से जाम की समस्या भी बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र के भंडारीडीह चौक, नेताजी […]

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक ऑटो चालकों की मनमानी के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. आरके महिला कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी परेशान होती हैं. ऑटो चालकों की मनमानी पार्किंग से जाम की समस्या भी बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र के भंडारीडीह चौक, नेताजी चौक, राजा बंगला चौक, जेसी बोस रोड, झंडा मैदान, सर्कस मैदान, मधुबन वेजिस रोड, बरगंडा चौक, गांधी चौक, बड़ा चौक, हुट्टी बाजार, अलकापुरी चौक, रेलवे स्टेशन मोड़ समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर रोजाना यह नजारा आम है.
तय स्पॉट पर नहीं होती पार्किंग : जिला परिवहन विभाग ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों में चलने वाली गाड़ियों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पॉट तय कर दिये हैं. इस बाबत कई बार निर्देश भी दिये गये हैं. बावजूद इसके ऑटो चालकों को विभाग की ताकीद या हिदायत की कोई परवाह नहीं.
हो चुके हैं हादसे पर हादसे : शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर तेज गति से ऑटो चलाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी तो कई लोग घायल भी हो चुके हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन रहता होगा जिस दिन ऑटो चालकों की मनमानी से शहरी क्षेत्र में दुर्घटना नहीं होती. बावजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा.
बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर बजाते हैं गाना : शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान, जेसी बोस रोड, आरके महिला कॉलेज रोड के समीप प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से ही ऑटो चालक जहां-तहां ऑटो खड़ा कर देते हैं. सड़क पर ही ऑटो में काफी तेज आवाज में गाना बजाया जाता है. बता दें कि इसी रास्ते सुबह के वक्त सर जेसी बोस बालिका उवि व आरके महिला कॉलेज की छात्राएं जाती हैं. कुछ ऑटो चालकों की मनमानी से इन छात्राओं को काफी परेशानी होती है.
बगैर कागजात के दौड़ रहीं कई गाड़ियां
शहरी क्षेत्र के सभी रूटों में प्रत्येक दिन सुबह से रात तक करीब 100 ऑटो चलते हैं. इन ऑटो चालकों में कई ऐसे भी चालक हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष भी नहीं हुई है. उनके कोई कागजात नहीं हैं. कई ऑटो चालक बगैर कागजात के गाड़ियां दौड़ाते हैं. इस बाबत माले नेता राजेश सिन्हा कहते हैं कि मनमानी करनेवाले व बगैर कागजात के ऑटो चलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. हादसों पर रोक के लिए इनके मनमाने पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें