गांडेय : प्रसव के बाद प्रसूता तीन घंटे तक तड़पती रही, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने व एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हो गयी. मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय का है. घटना रविवार देर रात की है. सूचना पर सोमवार की सुबह झामुमो नेता-कार्यकर्ता पीड़ित के घर पहुंचे और मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएचसी पहुंचे व जम कर हंगामा किया.
बताया जाता है कि मृतका के पिता झामुमो नेता लीलाधर यादव अपनी पुत्री पुष्पा देवी को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर सहिया ललिता देवी के साथ दिन के करीब दो बजे सीएचसी गांडेय पहुंचे. रात के सवा आठ बजे नाॅर्मल डिलिवरी हुई और नवजात भी स्वस्थ थी. करीब एक घंटे बाद पुष्पा का रक्तस्राव तेज हो गया और उसके सीने में जलन होने लगी.
बेटी को तड़पते देख उसने एएनएम को चिकित्सक बुलाने व एंबुलेंस की व्यवस्था कर रेफर करने को कहा, लेकिन रात में यहां एक भी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण न तो पुत्री का सही से इलाज हो पाया और न ही एंबुलेंस की व्यवस्था हो पायी. इसके बाद करीब 12 बजे वह स्वयं एक ऑटो की व्यवस्था कर सहिया के सहयोग से बेटी को सदर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.