23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भामसं ने मनाया 63वां स्थापना दिवस

भौंरा : भारतीय मजदूर संघ (बीएमस) का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. भौरा संघ कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. संघ के जिला मंत्री सह पुटकी प्रभारी रामधारी ने कहा कि बीएमएस देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन है. मौके पर बलिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश पांडेय, ललित नरायण प्रसाद, परशुराम […]

भौंरा : भारतीय मजदूर संघ (बीएमस) का 63वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. भौरा संघ कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. संघ के जिला मंत्री सह पुटकी प्रभारी रामधारी ने कहा कि बीएमएस देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन है. मौके पर बलिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश पांडेय, ललित नरायण प्रसाद, परशुराम पांडेय, ब्रजेश, दीनानाथ नोनिया, कामदेव महतो, गोरे लाल, मुरारी, दिलीप महतो, पशुपति बाउरी, नागेश्वर यादव आदि थे.
पाथरडीह. चासनाला साउथ कॉलोनी में बीएमएस के महामंत्री वशिष्ठ सिंह, शाखाध्यक्ष मोतीलाल राम, आरके पांडेय, बैजनाथ साव, अरविंद कुमार मिश्रा, राम लाल राउत, सुभाष शर्मा, रामाशीष राम, अभिषेक सिंह, सुकरा मेहरा, दिनेश आदि थे.
अलकडीहा. जयरामपुर में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर सुभाष माली, राम अवतार गोप, अजय देव, जीपी देव, आरएन देव, पलटन बाउरी, एमके नोनिया, पीएन देव, सत्येंद्र दुसाध, राजकिशोर गुप्ता, दयाराम यादव, सुरेश शर्मा आदि थे.
बस्ताकोला. धनसार कोलियरी कार्यालय में कर्मियों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर एलबी यादव, रंजीत पासवान, अरुण झा, सीताराम यादव, शंभु पासवान, अरुण झा, अशोक यादव, छोटे लाल यादव, राजकिशोर तिवारी आदि थे.
बाघमारा. धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की माटीगढ़ा में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक टू क्षेत्र के बीओसीपी, जेओसीपी, आरआर वर्कशॉप, मधुबन कोलवाशरी, फीडर ब्रेकर, जीएम कार्यालय सहित सभी यूनिटों में झंडोत्तोलन से हुई. मौके पर पीएन दूबे, केपी गुप्ता, हरिलाल साव, योगेन्द्र सिंह, सीएस राय, उत्तम कुमार पांडेय, डीके विश्वकर्मा, दिनेश प्रसाद राय, राम कुमार पांडेय, मनोज सिंह, महेश्वरी सिंह, एसएन सिंह, सुरेश महतो, सुजीत चटर्जी, दीनानाथ पांडेय, नरेश पाल, सिद्धेश्वर पांडेय, मिलू रजक, जगदीश मोदी, रामपदो राय, ध्रुव कुमार मरांडी, सुमीर कर्मकार, खैपा कमार, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें