गांडेय में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टुंडी निवासी 14 छात्रा गांडेय थाना क्षेत्र में अपनी नानी के घर आयी थी. गुरुवार की शाम छह बजे वह शौच के लिए तालाब की ओर गयी थी. पुलिस को दिये आवेदन में छात्रा ने कहा है कि तालाब के पास गांव के विकास उर्फ खड़िया मरांडी उसका मुंह दबा कर खेत की ओर ले गया और दुष्कर्म किया.
इस दौरान रुकोटांड़ टोला सलैयाटांड का राजेश हांसदा, छोटे हांसदा, प्रमोद उर्फ कोलो हेंब्रम व राजेश हेंब्रम आदि वहां पहुंचे. इनलोगों ने खाली पड़े एक इंदिरा आवास में ले गये और रातभर रखा. शुक्रवार की रात परिजन लड़की को लेकर गांडेय थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी.