Advertisement
चार घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा शव, दो किमी पैदल चले यात्री
गिरिडीह : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी से कट कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट निवासी महेंद्र प्रसाद(50) की मौत हो गयी है. सोमवार की सुबह 10 बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित झरियागादी स्थित रानी सती मंदिर के सामने रेलवे के कर्मियों ने शव को देखा. इसकी सूचना करीब 10.30 […]
गिरिडीह : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी से कट कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट निवासी महेंद्र प्रसाद(50) की मौत हो गयी है. सोमवार की सुबह 10 बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित झरियागादी स्थित रानी सती मंदिर के सामने रेलवे के कर्मियों ने शव को देखा. इसकी सूचना करीब 10.30 बजे में जीआरपी को दी गयी. इधर, शव मिलने की खबर मिलने के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.
सूचना मिलने पर दोपहर करीब एक बजे मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी बीच दोपहर के वक्त आने वाली सवारी गाड़ी भी पहुंच गयी. हालांकि पटरी के पास शव पड़ा होने के कारण चालक ने ट्रेन को गिरिडीह रेलवे स्टेशन से दो किमी की दूरी पर ही रोक दिया.
इसके बाद यात्रियों को दो किमी की दूरी पैदल ही सफर करना पड़ा. दोपहर करीब 2.30 बजे रेलवे के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के पहुंचने के बाद मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से शव को पटरी से हटाया गया और फिर गाड़ी को स्टेशन की ओर भेजा गया. रेलवे और मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मधुपुर जाने की बात कह कर निकला था घर से: मृतक के बेटे चंदन प्रसाद ने बताया कि उसके पिता महेंद्र प्रसाद सोमवार की सुबह करीब चार बजे ही घर से मधुपुर जाने की बात कह कर घर से निकले थे. बताया कि मधुपुर में उनके मित्र रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement