Advertisement
गिरिडीह : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बाइक पर डेटोनेटर लेकर भाग रहा था युवक गिरफ्तार
गावां : गावां थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को जंगली इलाके में नाकेबंदी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका खुलासा शुक्रवार को गावां थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. गावां थानेदार रंजीत रौशन ने पत्रकारों को बताया किसूचना मिली थी कि डुमरझारा […]
गावां : गावां थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को जंगली इलाके में नाकेबंदी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका खुलासा शुक्रवार को गावां थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. गावां थानेदार रंजीत रौशन ने पत्रकारों को बताया किसूचना मिली थी कि डुमरझारा के रास्ते विस्फोटकों की तस्करी की जाती है.
इसी आधार पर डुमरझाड़ा के पास सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जंगली रास्ते एक बाइक तेज रफ्तार से आती दिखायी दी. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार वाहन को घुमाकर भागने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने घेर कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान जमुई (बिहार) जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जोसेफबेड़ा गांव निवासी मनवेल मरांडी (पिता सुप्रियन मरांडी) के रूप में की गयी है. पुलिस ने जब बाइक पर लदे बोरे की जांच की तो दंग रह गयी.
उक्त बोरे से 175 पीस डेटोनेटर, 193 पीस जिलेटिन बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर युवक को हिरासत में ले लिया. विस्फोटक ले जा रहे बाइक स्पेलेंडर प्लस बीआर 02 डब्लू 2140 को भी जब्त कर लिया. थानेदार श्री रौशन ने बताया कि गिरफ्तार मनवेल से पूछताछ में पता चला है कि गाढ़ी शाख निवासी उपेंद्र साव नामक व्यक्ति ने यह विस्फोटक को जंगली क्षेत्र में स्थित गाढ़ीसांख के एक अवैध माइका और बैरल खदान में पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
कहा कि इस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार मनवेल मरांडी व उपेंद्र साव पिता सीताराम साव के खिलाफ गावां थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम(कांड संख्या 57/2018 दफा 3/4 ) के तहत मामला दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement