18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक व मेयर ने एसडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

गिरिडीह : नगर निगम के गठन के बाद से मेयर और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (एसडीओ) के बीच चला आ रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. गुरुवार की रात एक ढाबा में छापामारी के बाद नगर निगम के मेयर सुनील पासवान समेत जिले के भाजपा विधायकों ने खुलकर एसडीएम सह नगर निगम की मुख्य […]

गिरिडीह : नगर निगम के गठन के बाद से मेयर और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (एसडीओ) के बीच चला आ रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. गुरुवार की रात एक ढाबा में छापामारी के बाद नगर निगम के मेयर सुनील पासवान समेत जिले के भाजपा विधायकों ने खुलकर एसडीएम सह नगर निगम की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.
भाजपा विधायकों समेत मेयर व डिप्टी मेयर का कहना है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विपक्ष के इशारे पर काम कर रही हैं और पार्टी की छवि के साथ-साथ उनकी छवि भी धूमिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं एसडीएम विजया जाधव का कहना है कि वे सरकार के बनाये नियमों के अनुसार काम कर रही है. यह अलग बात है कि कुछ लोगों का स्वार्थ पूरा नहीं हो रहा है.
गुरुवार की रात हुई थी छापेमारी : बता दें कि गुरुवार रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी स्थित जायका ढाबा में एसडीओ विजया जाधव ने छापामारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद की थी. इस दौरान वहां मौजूद मेयर सुनील पासवान से भी पूछताछ की. बताया जाता है कि उसी ढाबा में भाजपा समर्थित कई निर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ विधायक निर्भय शाहाबादी, मेयर सुनील पासवान और डिप्टी मेयर प्रकाश राम बैठक कर रहे थे. छापामारी के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
एसडीएम ने किया है चरित्र हनन का प्रयास : शाहाबादी
गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि जायका ढाबा में भावी कार्य योजना को लेकर बैठक थी. कहा कि राज्य में हमारी सरकार है. धरातल पर विकास को गति प्रदान करवाना हम सबका दायित्व है. जन-जन तक विकास पहुंचाना जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दायित्व है. बैठक में इसी बात को लेकर मंथन हुआ. बैठक में मौजूद कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पी रहा था, लेकिन एसडीओ सह नगर निगम की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उक्त होटल में छापा मारकर और शराब की बोतलों को दिखाकर उनलोगों के चरित्र हनन करने का प्रयास कर रही हैं.
कहा कि विपक्ष के इशारे पर एसडीएम पार्टी और सरकार की छवि भी धूमिल कर रही है. श्री शाहाबादी ने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि अगर कोई शराब पीते हुए मिला तो एसडीओ ने उसका मेडिकल टेस्ट क्यों नहीं कराया. आखिर उन्हें मेडिकल टेस्ट कराने से किसने रोका था. कहा कि इस मामले को संगठन के समक्ष रख दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. कहा कि डीसी के पास इन बातों को रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि वे लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग पर विश्वास नहीं करते हैं बल्कि अब एसडीओ से सीधा सामना किया जायेगा.
एसडीओ को कानून की जानकारी नहीं : केदार
सरकार के सचेतक सह जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को सही तरीके से कानून की जानकारी नहीं है. उन्हें निर्वाचित बॉडी के अधिकार की जानकारी नहीं है. यही वजह है कि वह लगातार प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही हैं. श्री हाजरा ने कहा कि नगर निगम का चुनाव दलीय आधार पर हुआ है. भाजपा के किसी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अगर बैठक आयोजित की जाती है और उस होटल में छापामारी कर शराब दिखायी जाती है, इसका मतलब यह स्पष्ट है कि वह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रही हैं.
कहा कि अगर वह इतनी ही संवेदनशील है तो बिजली की हालत में सुधार के लिए बिजली अधिकारियों पर क्यों नहीं दबाव डालती है. उनमें अनुभव की कमी है और शिष्टाचार नहीं जानती हैं. शिष्टाचार में अभाव शहर को अराजकता की ओर ले जा रही हैं. श्री हाजरा ने कहा कि विकास कार्य में अवरोध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसका रिजल्ट एक-दो दिनों में आ जायेगा.
मनमानी कर रही हैं एसडीओ : जयप्रकाश
गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी विजय जाधव मनमानी कर रही हैं. वह लगातार मेयर-डिप्टी मेयर के साथ गलत व्यवहार कर रही है. पार्टी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक के बाद जिस तरह से मेयर सुनील पासवान के साथ कार्यपालक पदाधिकारी ने व्यवहार किया वह उचित नहीं है.
उन्होंने एसडीओ पर लोकतंत्र के साथ मजाक करने की बात कही. मेयर के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल बिल्कुल ही गलत है. श्री वर्मा ने कहा कि संविधान में जो मेयर को अधिकार दिया गया है उसे भी तार-तार किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी को नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित किये गये प्रस्ताव का पालन करना चाहिए था, लेकिन वह इसकी भी अनदेखी कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है. श्री वर्मा ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी तानाशाह बनने की कोशिश कर रही है.
मेयर ने जान मारने की धमकी देने की दर्ज करायी शिकायत
मेयर सुनील पासवान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रेस वार्ता में श्री पासवान ने बताया कि गुरुवार की रात 10.16 मिनट पर उनके मोबाइल पर 9643217027 से उनके मोबाइल नंबर 9431366377 पर तीन बार कॉल आया, जिसे उन्होंने दो बार रिसीव किया.
इस दौरान फोन पर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गयीं. श्री पासवान ने बताया कि फोन पर उन्हें राजनीति छोड़ देने को कहा गया नहीं तो मारकर पीरटांड़ के जंगल में लटका देने की धमकी दी गयी. उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर का ट्रू कॉल में संजय नाम मिला है. उन्होंने आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है कि त्वरित जांचकर दोषी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाये. मेयर ने बताया कि फोन पर मिली धमकी के बाद उन्होंने तत्काल एसपी को पूरी जानकारी दी.
श्री पासवान ने कहा कि जायका ढाबा में बैठक संपन्न होने के बाद जब वह घर पहुंचे तब उन्हें फोनकर धमकी दी गयी है. कहा कि फोन आने के बाद वह काफी भयभीत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रही हैं. यहां तक कि चरित्र हनन करने की कोशिश की गयी है. ऐसे में उन्होंने शंका जतायी है कि एसडीओ के किसी आदमी ने उन्हें फोन पर धमकी दी हो. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला जांच का विषय है और पुलिस अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विधायक, मेयर व उप मेयर इस्तीफा दें : डाॅ सरफराज
कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि नैतिकता के आधार पर स्थानीय विधायक, मेयर और उप मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए. रात में बेरगी के न्यू जायका ढाबा में जिला प्रशासन की ओर से की गयी छापेमारी में सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही मौज-मस्ती का जिस तरह का खुलासा हुआ है उससे भाजपा की असलियत उजागर हो गयी है.
यह घटना पूरी तरह से शर्मनाक है. कहा है कि जिस ढाबा में छापेमारी की गयी है वह स्थल बैठक करने लायक नहीं है. बैठक के लिए शहर में कई भवन बने हैं. कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा के एक जिलाध्यक्ष एक बार एक नृत्यांगना के साथ नृत्य करते हुए पकड़ाये थे. सतीश केडिया ने कहा कि जिले में एक तरफ भूख से मौत हो रही है दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि ढाबा-रेस्टोरेंट में मौज मस्ती कर रहे हैं. यह एक शर्मनाक घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें