18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी के संदेह में दो पकड़ाये

बेंगाबाद : बाइक चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने जिले के गावां व बेंगाबाद से दो युवकों को पकड़ा है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.गावां प्रखंड स्थित हरला के ग्रामीणों ने बुधवार को बाइक चोरी करने के संदेह में एक युवक को पकड़कर गावां […]

बेंगाबाद : बाइक चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने जिले के गावां व बेंगाबाद से दो युवकों को पकड़ा है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.गावां प्रखंड स्थित हरला के ग्रामीणों ने बुधवार को बाइक चोरी करने के संदेह में एक युवक को पकड़कर गावां थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
पकड़ा गया युवक बिरनी थाना क्षेत्र स्थित लकरगढ़ा निवासी मो शौकत अंसारी का पुत्र मोमिन अंसारी है. ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक हरला निवासी भोला यादव उर्फ निरंजन यादव के पास रुपये का तगादा करने पहुंचा था. प्रखंड में बाइक चोरी के एक मामले में भोला को अभियुक्त था. लोग उसके गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. ग्रामीणों ने जब युवक से तगादा के संबंध में पूछताछ की तो उसने बाइक देने की बात कही. इसके बाद वहां दर्जनाधिक लोग जमा हो गये ओर उसे पकड़ लिया.
इसकी सूचना गावां थाना को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने हरला गांव पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. ज्ञात हो कि लगभग एक माह में गावां थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग आधे दर्जन बाइक चोरी हो चुकी है. थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने कहा कि हरला गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इधर, गिरिडीह व बेंगाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात देवघर जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर के सिकटिया में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान मो़ शरीफ नामक एक संदिग्ध को पकड़ा गया़ उसका संबंध बाइक चोर गिरोह से होने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस इसके कागजात की जांच कर रही है. पकड़ा गया संदिग्ध मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसीमी गांव का निवासी है. मो़ शरीफ के खिलाफ गांडेय, बेंगाबाद, मुफस्सिल सहित कई थानों में मामला दर्ज होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस मामले में बेंगाबाद पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. सूत्र बताते हैं कि इस अभियान में जिला मुख्यालय का एक डीएसपी भी शामिल था. कहा जा रहा है कि संदिग्ध पर अपने सहयोगियों के साथ बाइक चोरी कर उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कर बेच देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें