Advertisement
भूख से मौत मामले की जांच को मंगरगढ़ी पहुंची टीम
डुमरी़ : डुमरी प्रखंड के मंगरगढ़ी में सावित्री देवी की मौत मामले में जानकारी लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम बुधवार को गांव पहुंची़ टीम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर, जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद भगत, जिला प्रवक्ता सतीश केडिया, वरिष्ठ नेता महेंद्र मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष […]
डुमरी़ : डुमरी प्रखंड के मंगरगढ़ी में सावित्री देवी की मौत मामले में जानकारी लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम बुधवार को गांव पहुंची़ टीम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर, जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद भगत, जिला प्रवक्ता सतीश केडिया, वरिष्ठ नेता महेंद्र मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ, नरेंद्र सिन्हा, मनोज जायसवाल व शशिकांत शामिल थे़
टीम ने सावित्री देवी के दोनों पुत्रों हीरालाल व हुलास सहित ग्रामीणों से सावित्री की मौत के कारणों व जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के बारे में बातचीत की़ इसके बाद प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से से कहा कि झारखंड में 11 माह में भूख से सात लोगों की मौत हुई है़ इससे देश में झारखंड की बदनामी हुई है. पूर्व विधायक श्री अहमद ने कहा सरकार व अधिकारी भूख से हुई मौत के मामले को दबा रहे हैं. इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement