Advertisement
घनुडीह लोडिंग प्वाइंट पर किया प्रदर्शन
घनुडीह : बीजीआर प्रबंधन ने भिड़ंत की घटना के बाद प्रशासन के सहयोग से रविवार को कार्य में तेजी लायी. तीन पोकलेन मशीन से ओबी हटाने का कार्य शुरू हुआ. उधर, आज सुबह जमसं कुंती गुट समर्थित ट्रक लोडरों ने कल की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व रोजगार की मांग को लेकर लोडिंग प्वाइंट […]
घनुडीह : बीजीआर प्रबंधन ने भिड़ंत की घटना के बाद प्रशासन के सहयोग से रविवार को कार्य में तेजी लायी. तीन पोकलेन मशीन से ओबी हटाने का कार्य शुरू हुआ. उधर, आज सुबह जमसं कुंती गुट समर्थित ट्रक लोडरों ने कल की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व रोजगार की मांग को लेकर लोडिंग प्वाइंट में प्रदर्शन किया.
इस दौरान घनुडीह ओपी प्रभारी पीसी यादव व जमसं कुंती समर्थकों में नोक-झोंक हो गयी. इस बीच जमसं बच्चा गुट के बस्ताकोला क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक ने कुइयां शाखा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा. प्रदर्शन के दौरान ट्रक लोडरों ने कहा कि जमसं नेता उपेंद्र व राजेश पर हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस केस दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करे.
अभी तक मामला दर्ज नहीं होने पर रोष जताया. कहा कि घनुडीह के विस्थापित, प्रभावित को एनसी पैच पार्ट टू में वार्ता कर रोजगार देना होगा. प्रबंधन घनुडीह लोडिंग प्वाइंट में डीओ ट्रक लोडिंग के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराये. अगर एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं हुई, तो एनसी पैच पार्ट टू का काम बंद करा देंगे. मौके पर शंभूनाथ राम, उपेंद्र सिंह, जयराम पासवान, जद्दू राम, संत सिंह, सुदेश दास, शालिग्राम, दुर्गा साव, नरेश चौहान, नंदू भुईयां आदि मौजूद थे.
बीजीआर से रंगदारी लेना चाहते हैं : बच्चा गुट
इधर, कुइयां शाखा कार्यालय में जमसं (बच्चा) गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लिब्रा एनसी पैच में काम करने वाले सभी पुराने 250 मजदूरों को पार्ट टू में रोजगार दिलाने का प्रयास चल रहा है. सभी यूनियन के मजदूर शामिल हैं. बावजूद जमसं कुंती गुट के कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए माहौल खराब कर रहे हैं. बीजीआर से रंगदारी लेना चाहते हैं.
इसी हरकत के कारण कुंती गुट के शैलो व राजा जेल भी गये हैं. बच्चा गुट के नेता व मुखिया मनोज सिंह व अन्य समर्थकों पर झूठा मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच करे. वे लोग सहयोग को तैयार हैं. मौके पर बबलू सिंह, अमृत महतो, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, राजू, गौतम आदि मौजूद थे.
धरना पर बैठे जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट के मजदूर
अलकडीहा. माडा चालान व कोयला की मांग को लेकर जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट के मजदूर रविवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. साथ ही प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये. धरना व सड़क जाम की वजह से कांटा घर की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. छह घंटे धरना पर बैठने के बाद प्रबंधन ने मजदूरों से वार्ता की.
आश्वासन के बाद वे धरना से उठ गये. वार्ता में क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक ओमप्रकाश प्रसाद, प्रबंधक एके पांडेय, एसके रजक, अलकडीहा ओपी प्रभारी एए मुर्मू, मजदूरों की ओर से नेता प्रदीप महतो, विकास महतो, सुभाष महतो, सीताराम महतो, राजाराम महतो, सुरेंद्र प्रसाद, मुन्ना साव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement