Advertisement
घर में नहीं था अन्न का एक दाना, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
डुमरी : डुमरी प्रखंड की चैनपुर पंचायत अंतर्गत मंगरगढ़ी में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. परिवारवालों की मानें तो महिला ने तीन दिनों से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया था. घर में भोजन नहीं बन रहा था. पैसे नहीं थे कि बाजार से खाने-पीने का सामान खरीद पाते. […]
डुमरी : डुमरी प्रखंड की चैनपुर पंचायत अंतर्गत मंगरगढ़ी में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. परिवारवालों की मानें तो महिला ने तीन दिनों से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया था. घर में भोजन नहीं बन रहा था. पैसे नहीं थे कि बाजार से खाने-पीने का सामान खरीद पाते. अंत में महिला ने दम तोड़ दिया.
महिला की मौत की खबर रविवार की सुबह सामने आते ही प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के हाथ-पांव फूलने लगे. परिजन व पंचायत प्रतिनिधि जहां भूख से मौत होने की बात बता रहे हैं, वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. मृतका स्व. द्वारिका महतो की पत्नी सावित्री देवी (62) थी. सावित्री की मौत की खबर मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधि, विधायक जगरनाथ महतो व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शीतल प्रसाद काशी उसके घर पहुंचे. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, इस कारण रविवार की शाम तक शव घर में ही पड़ा था.
मांगे भोजन से भरता है परिवार का पेट : पेज 07
व्यवस्था की खुली पोल. तीन दिनों से नहीं बना था भोजन, आर्थिक तंगी से जूझ रहा मृतका का परिवार
महिला की मौत का जिम्मेदार कौन
जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शीतल प्रसाद काशी आज मंगरगढ़ी पहुंचे. एमओ ने परिजनों से बात की. उन्होंने जांच में पाया कि मृतका के परिजनों की माली हालत खराब है. कहा कि महिला के राशन कार्ड का आवेदन सत्यापन के लिए पंचायत सेवक को दिया गया था. पंचायत सेवक व डीलर की लापरवाही के कारण ही महिला का राशन कार्ड नहीं बन सका. भूख से मौत के सवाल पर एमओ ने कहा कि हो सकता है कि महिला ने खाना नहीं खाया हो और इसी कारण मौत हुई हो. एमओ के बयान से पूरी व्यवस्था पर प्रश्न-चिह्न खड़ा होता है.
विधानसभा में उठायेंगे मामला : विधायक
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो भी गांव पहुंचे. जब उन्हें पता चला कि मृतका का राशन कार्ड नहीं बना था, तो उन्होंने मौके पर ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि मृतका के घर की स्थिति को देख कर यह लगता है कि महिला की मौत भूख से ही हुई है. उन्होंने सभी डीलरों को पूर्व में निर्देश दिया था कि राहत कोष से 25 किलो चावल वैसे परिवार को उपलब्ध कराया जाये जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. वह 15 से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में मामले को उठा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement