18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में पानी की कमी से बढ़ा संकट

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में पिछले कई दिनों से पेयजलापूर्ति चरमरा गयी है. वार्ड नंबर नौ के शास्त्री नगर, बरगंडा व आठ के शास्त्री नगर, भंडारीडीह के लोगों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यहां के लोग पानी लाने के लिए रात से ही नलों पर डटे रहते हैं. कई […]

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में पिछले कई दिनों से पेयजलापूर्ति चरमरा गयी है. वार्ड नंबर नौ के शास्त्री नगर, बरगंडा व आठ के शास्त्री नगर, भंडारीडीह के लोगों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यहां के लोग पानी लाने के लिए रात से ही नलों पर डटे रहते हैं. कई लोग तो पानी के लिए दूसरे के घरों का सहारा ले रहे हैं. यहां के लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कत हो रही है. आये दिन इन क्षेत्रों में पानी को लेकर आपस में ही मारमीट हो जाती है. समस्या इतनी बडी है कि कुछ दिनों के बाद यह विकराल रूप ले सकती है.
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जलसंकट गहराता जा रहा है. पिछले दाे दिनों से स्थिति और भी विकट हो गयी है. कई वार्डों में तो एक समय ही पेयजलापूर्ति हो रही है, वह भी कुछ ही देर के लिए. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो कभी भी फूट सकता है. शहरी क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित है.
क्या कहना है वार्ड के लोगों का
गर्मी के दस्तक के साथ ही वार्ड में पानी की समस्या काफी ज्यादा हो गयी है. सुबह के वक्त पानी कुछ देर के लिए आता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग तो सुबह के वक्त मोटर के माध्यम से अपने-अपने घरों में पानी भर लेते हैं, जिससे पानी कम गति से आता है.
जीतेंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड 9. शास्त्री नगर
पानी की समस्या इस कदर बढ़ गयी है कि जल्द इसका समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ सकता है. नगर निगम के द्वारा भी इस और काई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.
मुकेश कुमार, वार्ड 8. शास्त्री नगर
सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना हमलोगों को ही उठाना पड़ता है. क्योंकि सुबह के वक्त जो पानी आती है उससे ही दिन भर का काम करना पड़ता है. अगर किसी दिन पानी नहीं चलती है तो बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इस समस्या का समाधान जल्द कराने की जरूरत है.
पवन मिश्रा, वार्ड 9 शास्त्री नगर
हर वर्ष गर्मी के दस्तक के साथ ही हमलोगों को पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है. हर बार नगर निगम के द्वारा इस समस्या के समाधान के पहल नहीं किया जा रहा है. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में परेशानियां और भी बढ़ जायेंगी.
राजेश प्रसाद, वार्ड 8. शास्त्री नगर
पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान : पार्षद
पानी की की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. मेयर से बात कर इस समस्या के समाधान के लिए कोशिश की जायेगी. अगर किसी क्षेत्र में पानी की घोर समस्या है तो वहां टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराने की पहल की जायेगी. वार्ड के कुछ मुहल्लों में पेयजल की समस्या है, जिसे दूर कराने के लिए पहल की जा रही है. नगर निगम क्षेत्र के हर वार्डो में पेयजलापूर्ति करने के लिए जिस कंपनी को जिम्मेवारी दी गयी है, वह ठीक से काम नहीं कर रही है,जिस कारण परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर भी मेयर से बात की जायेगी.
व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास जारी : मेयर
मेयर सुनील पासवान ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में पेयजलापूर्ति योजना को दुरूस्त करने का प्रयास जारी है. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिन वार्डो में पेयजल की समस्या है उन समस्या को दूर करने के लिए कहा गया है.
बिजली की समस्या के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन : विधायक
गावां. क्षेत्र के विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को गावां बिजली कार्यालय पहुंचे और बिजली आपूर्ति के लिए शिड्यूल पंजी का अवलोकन किया. उपभोक्ताओं को महज तीन से चार घंटे बिजली दिये जाने पर चिंता जतायी और कर्मियों को फटकार लगायी. कहा कि विभागीय मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. यहां के लोगों को 24 घंटे में 4-5 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है. पूर्व में भाकपा माले के द्वारा किये गये धरना व उपवास कार्यक्रम के समय पदाधिकारियों ने 14-15 घंटे ही बिजली देने का आश्वासन दिया था. पूर्व में बिजली की आपूर्ति कोडरमा से की जाती थी,जिसे काफी प्रयास के बाद गिरिडीह से बहाल करवाया गया. कुछ माह तक क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ, लेकिन पुनः पहले से भी बदतर स्थिति हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर गांवों में बिजली पहुंचाने व 24 घंटे बिजली देने की घोषणा कर रही है. इस समय स्थिति यह है कि विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है. बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि की गयी है, वहीं लोगों को महज 4-5 घंटे ही बिजली मिल पाती है. उन्होंने घोषणा की कि 24 मई को गावां बिजली कार्यालय के सामने पुरे प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं की बैठक बुलायी जायेगी एवं विभाग से इस संबंध में जबाव मांगा जायेगा. यदि विभाग कम से कम प्रखंड के उपभोक्ताओं को 12 घंटे भी बिजली देने में सक्षम नहीं होगा तो उपभोक्ता अपना कनेक्शन बंद करवाने पर भी विचार करेंगे. मौके पर प्रखंड के दर्जनों बिजली उपभोक्ता मौजूद थे.
सूचारु हो विद्युतापूर्ति, नहीं तो होगा आंदोलन : सिंह
गिरिडीह. नागरिक विकास मंच के सदस्यों की बैठक सोमवार को मोहनपुर स्थित शिवपुरी मेंहुई. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. कई बार समस्या के समाधान के लिए पहल करने की बात कहने पर भी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. बताया कि अगर पांच दिनों के अंदर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो नागरिक विकास मंच के बैनर तले विभाग का घेराव किया जायेगा और धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग के अधिकारियों की होगी. बैठक में गोविंद सिंह, धरणीधर प्रसाद, रतनलाल बर्णवाल, बिनोद सिंह, योगेश्वर महथा, वीरू वर्मा, सुमन सिन्हा, राजेश कुमार, मोनू पांडेय, प्रतीक, संतोष सिंह, पप्पु सिन्हा, मुकदेव सिंह, शंकर गोप, नागरिक विकास मंच के युवा अध्यक्ष राहुल राज(निशु) आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें