राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने कहा कि पारसनाथ में पर्यटकों को सारी सुविधा दी जायेगी. सरकार पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है.
श्री सोन गुरुवार को नये परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की. श्री सोन ने कहा कि पारसनाथ में सेंचुरी एरिया के प्रावधानों का पालन कराया जायेगा. पारसनाथ में पेड़-पौधों को बचाते हुए पर्यटकों को सारी सुविधा बहाल की जायेगी.
सड़क, पेयजल व शौचालय की सुविधा दुरुस्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में पर्यटक पारसनाथ जाते हैं. रास्तों पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पारसनाथ एक्शन प्लान का एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. ब्लू प्रिंट वहां के लोगों के परिवेश को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि जमुआ-पचंबा पथ व गिरिडीह-टुंडी सड़क के कार्य को शीघ्र पूरा कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के लिए 41 कमराें का भवन बनाया जायेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है. श्री सोन ने कहा कि बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय के लिए भी जमीन चिह्नित की जा रही है. राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ की परियोजना स्वीकृत की है. जबकि नौ हजार करोड़ की परियोजना पर काम चल रहा है.