Advertisement
बीचकोड़ा गांव में डायरिया का प्रकोप, पांच लोग भर्ती
देवघर : जसीडीह के पुनासी पंचायत स्थित बीचकोडा गांव में डायरिया फैलने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव में कई लोग चेचक समेत अन्य बीमारी से परेशान है. सदर अस्पताल में छोटेलाल सोरेन, शांति कुमारी, रूपा कुमारी, मदन सोरेन, सुजाता […]
देवघर : जसीडीह के पुनासी पंचायत स्थित बीचकोडा गांव में डायरिया फैलने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव में कई लोग चेचक समेत अन्य बीमारी से परेशान है. सदर अस्पताल में छोटेलाल सोरेन, शांति कुमारी, रूपा कुमारी, मदन सोरेन, सुजाता हेंब्रम व संगीता सोरेन का इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले अचानक घर के सभी सदस्यों के साथ गांव के अन्य लोगों को काफी उलटी व दस्त होने लगी. इसके बाद परिजनों से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में भी कई लोग है जो चेचक, बुखार समेत अन्य बीमारी से जूझ रहे हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर इसकी जानकारी जसीडीह सीएचसी को दी गयी. इसके बाद सीएचसी की स्वास्थ्य टीम गांव पहुंचकर ग्रामीणों की जांच की. साथ ही कहा कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. इसके लिए उन्हें उचित दवा व सलाह दी गयी है. वहीं पीड़ित ने बताया कि गांव में नाला की समय पर साफ-सफाई नहीं होने से गांव में कई जगहों पर गंदगी फैली हुई है. इसकी सफाई कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि को कहा गया, लेकिन अबतक सफाई नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement