18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सौंदर्यीकरण पर किया गया मंथन

गिरिडीह : शहरी सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी विजया जाधव ने की. बैठक में कई उद्योगपति, व्यवसायी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में गांधी चौक से लेकर बड़ा चौक तक बने डिवाइडर को उंचा कर लोहे का बोर्ड लगाने […]

गिरिडीह : शहरी सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी विजया जाधव ने की. बैठक में कई उद्योगपति, व्यवसायी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में गांधी चौक से लेकर बड़ा चौक तक बने डिवाइडर को उंचा कर लोहे का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया जा रहा है. वहीं बोर्ड में विज्ञापन भी लगाया जायेगा.
यह कार्य रोटरी क्लब व मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कराया जायेगा. फिलहाल बड़ा चौक से एसपी कोठी तक यह कार्य करने पर सहमति बनी है. बैठक में संकटमोचन मंदिर का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया. सौंदर्यीकरण का यह कार्य ध्रुव संथालिया के जिम्मे किया गया है. जेपी चौक में रंग बिरंगा लाइट लगाने पर सहमति बनी. यह कार्य उद्योगपति अमरजीत सलुजा द्वारा कराया जायेगा. बैठक के बाबत चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि शहरी क्षेत्र में चिह्नित स्थलों का जल्द ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होगा. बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी जो पार्किंग स्थल बन रहा है उसमें कई त्रुटियां हैं. बैठक में पार्किंग स्थल को बेहतर तरीके से बनाने पर विचार-विमर्श किया गया.
सड़क किनारे सब्जी व ठेला वालों से खरीदारी नहीं करने की अपील: बैठक में अतिक्रमण के बाबत सड़क किनारे सब्जी बेचने व ठेला लगाने संबंधित समस्या पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि आम जनता से अपील की जायेगी कि वह सड़क किनारे सब्जी लगाने व ठेला पर बिक्री करने वालों से खरीदारी न करें. अतिक्रमणमुक्त शहर बनाने के लिए आम जनता की सहभागिता जरूरी है. यह भी तय हुआ कि बरमसिया तालाब में बाउंड्री के निर्माण के साथ-साथ पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा, ताकि लोग शाम के वक्त सपरिवार वहां पर समय व्यतीत कर सकें. बैठक में इनके अलावा उद्योगपति गुणवंत सिंह सलुजा, प्रदीप जैन, राकेश मोदी समेत स्टील कंपनी के कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें