Advertisement
रास्ता विवाद में खूनी संघर्ष, डेढ़ दर्जन घायल
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के तेलोनारी गांव स्थित टोला परसन में रास्ता विवाद में सोमवार की सुबह करीब सात बजे दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास, एसआइ चंद्रिका पासवान, एएसआइ उमेश सिंह, संजीत मिश्रा सहित पुलिस जवान पहुंचे […]
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के तेलोनारी गांव स्थित टोला परसन में रास्ता विवाद में सोमवार की सुबह करीब सात बजे दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास, एसआइ चंद्रिका पासवान, एएसआइ उमेश सिंह, संजीत मिश्रा सहित पुलिस जवान पहुंचे और स्थिति को संभाला.
पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों को अलग-अलग किया और गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सतर्क कर दिया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय चौकीदार सहित लाठीधारी जवानों का गांव में कैंप लगा दिया गया है. घायलों को पुलिस ने बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. लोगों की निशानदेही पर जेठुआ फसल के खेत से छुपाकर रखे गये कुल्हाड़ी, लाठी सहित अन्य हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
क्या है मामला
तेलोनारी गांव के टोला परसन में 120 परिवार रहते हैं. सभी परिवार कृषि पर आश्रित हैं. गांव दो गुट में पिछले कई सालों से बंटा हुआ है. एक गुट में 35 परिवार है तो दूसरे गुट में 85 परिवार के सदस्य हैं. गांव से निकलकर मुख्य पथ तक पहुंचने के लिए सरकारी जमीन का प्रयोग वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन सरकारी जमीन पर लोग अपना कब्जा दिखाकर विवाद खड़ा करते आ रहे हैं. कब्जा वाले जमीन के पास एक पक्ष रास्ते में दीवार खडा कर बाधित कर देते हैं तो दूसरे पक्ष के लोग अपने कब्जे वाले स्थान पर काटकर बाधित कर देते हैं. इस विवाद को दूर करने के लिए अंचल, प्रखंड व अनुमंडल प्रशासन समेत स्थानीय विधायक भी अपने-अपने स्तर से पहल कर चुके हैं, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला.
रास्ता को ले हुआ विवाद
85 परिवार के लोगों की ओर से बताया गया कि सोमवार की सुबह 35 परिवार के सदस्यों की ओर से रास्ते को काट दिया गया. विरोध करने पर पथराव कर माहौल को खराब कर दिया. इसमें कई लोगों को चोंटें आयी हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के लोगों पर कटहल पेड़ से दो क्विंटल कटहल जबरन तोड़ लेने का आरोप लगाया है. कहा है कि कटहल तोड़ने का विरोध करने पर एकजुट हुए प्रथम पक्ष के लोगों ने मारपीट की है.घायलों को बेंगाबाद पुलिस ने इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रूकमनी देवी व भागीरथ वर्मा तथा दूसरे पक्ष के लालजीत महतो और प्रेमचंद महतो को रेफर कर दिया गया है.
आवेदन पर होगी कार्रवाई : थानेदार
थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने कहा कि दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ओर से आवेदन मिला है. गांव में शाति व्यवस्था के लिए पुलिस कैंप कर रही है. बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
ये हैं घायल
एक पक्ष के भागीरथ वर्मा, मनोज वर्मा, लालो वर्मा, दिनेश वर्मा, पंकज कुमार, कांति देवी, कलावती देवी, रूकमनी देवी, जबकि दूसरे पक्ष के डीलचंद महतो, प्रेमचंद वर्मा, लालजीत वर्मा, संतोष वर्मा, शंकर वर्मा, बाजो महतो, बंशी महतो, बद्री महतो, बासुदेव महतो, बास्की महतो, दिलीप महतो, दिगंबर महतो, राजू महतो सहित अन्य .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement