गिरिडीह : शनिवार को पुलिस लाइन में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साइबर क्राइम के रोकथाम, जन संवाद व पीजी पोर्टल पर आनेवाली शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. एसपीने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के साइबर अपराधियों की पहचान करते हुए कार्रवाई करें.
जिन साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और जो फरार हैं उनकी पहचान करते हुए न सिर्फ गिरफ्तारी की जाये बल्कि जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए. एसपी ने मुख्यमंत्री जन संवाद व लोक शिकायत पोर्टल (पीजी पोर्टल) में आनेवाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. कहा गया कि इन शिकायतों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना जरूरी समझें.
ये थे मौजूद : एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, दीपक कुमार शर्मा, अरविंद विंहा, प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र, जीतबाहन उरांव, पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र राम, आरके राणा, रामलाल राम, मनोज कुमार, कुलदीप राम, शंकर झा, रामनारायण चौधरी, पुनि सह थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र, विनय कुमार राम, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार वर्मा, दिनेश सिंह, बिनोद उरांव, मिसिर उरांव, पृथ्वीसेन दास, मनोज कुमार, श्यामचन्द्र सिंह, केदारनाथ प्रसाद, शशिरंजन कुमार, फैज अहमद, सोनू चौधरी, पंकज कच्छप, प्रशांत कुमार, विंध्यवासिनी सिन्हा, फैज रब्बानी, अनिल उरांव, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, विकास पासवान आदि.
प्रत्येक दिन हो सीसीटीएनएस में इंट्री
एसपी ने सभी थानेदारों को कहा कि प्रत्येक दिन के शिकायतों व कार्रवाई की इंट्री सीसीटीएनएस में करनी है. बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया और दुर्घटना कम हो इसे लेकर निर्देश भी दिया गया. वहीं लंबित मामलो का निष्पादन करने के साथ-साथ फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
बाइक चोरी पर हर हाल में लगे रोक
बैठक में एसपी ने जिले के विभिन्न थाना इलाके में हो रही बाइक चोरी को लेकर नाराजगी जाहिर की. कहा कि बाइक की चोरी को हर हाल में रोकना जरूरी है. इस तरह के चोरी में शामिल गिरोह के सदस्यों की पहचान कर पुलिस अधिकारी छापामारी करते हुए अपराधियों को पकड़ें. इस दौरान एसपी ने पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल गये चोर गिरोह की जानकारी भी पदाधिकारियों से ली.