नौ घंटे तक लगातार गुल रही बिजली
Advertisement
बिजली के नखरे ने किया जीना मुहाल
नौ घंटे तक लगातार गुल रही बिजली गिरिडीह : सूरज की बढ़ती तपिश,ऊमस भरी गर्मी और ऊपर से बिजली संकट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बिजली संकट ने शहरी क्षेत्र के लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शहरी क्षेत्र के तीनों फीडरों […]
गिरिडीह : सूरज की बढ़ती तपिश,ऊमस भरी गर्मी और ऊपर से बिजली संकट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बिजली संकट ने शहरी क्षेत्र के लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शहरी क्षेत्र के तीनों फीडरों की बिजली गुल रही. लगभग नौ घंटे तक लगातार गुल रही. शाम करीब 6 बजे बिजली आयी तब लोगों ने राहत की सांस ली.
उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोश : बिजली की लचर व्यवस्था से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश है. उपभोक्ता राजेश प्रसाद, मनोज कुमार, संजीव कुमार, विनित कुमार, रंधीर कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, माला देवी, आकांक्षा कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी आदि ने कहा कि गर्मी आते ही बिजली की परेशानी शुरू हो जाती है. हर बार विभाग सिर्फ झूठा आश्वासन देता है. विभाग को सिर्फ समय पर बिल चाहिए, लेकिन जो सुविधा उपभोक्ताओं को मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती है. दिन भर बिजली आती-जाती रहती है. रात के समय तो बिजली और भी परेशान करती है. अगर जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो सभी मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
मीटर लगाने का चल रहा था काम : देशराज
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता देशराज ने बताया कि शुक्रवार को डांडीडीह स्थित पावर सब स्टेशन में इंड पावर प्वाइंट के 33 हजार के सर्किट 1 व 2 में मीटर लगाने का चल रहा था. इस कारण शुक्रवार को 11 बजे से लेकर 6 बजे तक विद्युतापूर्ति को बाधित किया गया था. उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है. जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement