गिरिडीह : रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें रेड क्रॉस के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए. इस दौरान सर्व सम्मति से कई निर्णय भी लिये गये.
सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से फिजियोथैरापी यूनिट के लिए महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग वार्ड करने, जरूरत मंद मशीन की खरीदारी, जिमनेजियम हॉल-जिम में पुराने उपकरण बदल कर नये उपकरण लगाने, ब्लड बैंक की कमी को पूरा करने,रेड क्रॉस भवन का मरम्मत व रंग-रोगन करने तथा सोसाइटी का दुकान भाड़ा एक मई (2018) से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदनलाल विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव संजय भुदोलिया, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, सुबोध प्रकाश, विवेश जालान, चरणजीत सिंह, मो. मुस्तकिमउद्दीन, संतोष कुमार शर्मा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.